शराब घोटाला मामलाः सीबीआई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार…
दिल्ली शराब घोटाला मामला के तहत तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं या यूं कहे कि इसे खत्म होने नहीं दी जा रही है. खैर, दिल्ली के शराब नीति घोटाले के मनी लांड्रिंग मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि आज सीबीआई ने उन्हें दिल्ली के राउज ऐवेन्यू कोर्ट में लाया था. जहां सीबीआई ने केजरीवाल को राउज ऐवेन्यू कोर्ट की अवकाशकालीन बेंच के सामने पेश कर कस्टडी की मांग की थी.
जस्टिस अमिताभ रावत की बेंच ने केजरीवाल को झटका दिया है और उनकी ओर से पेश हुए वकील विक्रम चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि, ”केजरीवाल को दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में रहते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस मामले कोई आदेश भी पारित हुआ है लेकिन हमें उसकी कोई जानकारी नहीं है.”
केजरीवाल के वकील ने जताई चिंता
इस गिरफ्तारी पर केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने चिंता जताई है. उन्होंने इसको लेकर कहा है कि, ” हमें मीडिया से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली थी. हम मांग करते हैं कि सीबीआई की ओर से दाखिल रिमांड अर्जी की कॉपी हमें भी दी जाए.”
इसके आगे उन्होंने कहा कि, ” हमें जो समझ आ रहा है, क्योंकि वह न्यायिक हिरासत में थे. इसलिए सीबीआई ने 24 तारीख को अदालत के समक्ष पूछताछ के लिए आवेदन दायर किया था. फिर एजेंसी ने कल प्रोडक्शन वॉरंट और अनुमति लेने और उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार करने के लिए आवेदन दिया था. अभी तक उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया था.
Also Read: ऐतिहासिक दिन ! आज होगा चुनाव, जानें कौन होगा स्पीकर ?
क्या केजरीवाल को सुनवाई का अधिकार नहीं है ?
ईडी की मांग का विरोध करते हुए अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि ”अगर मामला कल रखा जाए और हमें कागजात दे दिए जाएं तो आसमान नहीं गिर जाएगा. कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि चूंकि उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है, कार्यवाही कहां से शुरू होगी ? केजरीवाल के वकील ने फिर कहा- आप हमें आवेदन दाखिल करने दीजिए. हमें जवाब देने के लिए समय दीजिए, कल सबसे पहले इस पर सुनवाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कोर्ट की हिरासत में हैं, क्या उन्हें सुनवाई का हक तक नहीं है ?”