एनएसयूआई के छात्रों ने अंकपत्र की प्रतियां जलाकर किया नीट परीक्षा धांधली का विरोध
नीट 2024 की परीक्षा में धांधली को लेकर आज यानि शनिवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई पूर्वी उत्तर प्रदेश विंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में छात्रों ने सिगरा चौराहे के पास नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रर्दशन किया.
Also Read : बनारस में मौसम ने बदला मिजाज, घाटों पर सैर करने निकले लोग
दोबारा कराई जाए परीक्षा
इस दौरान छात्रों ने सरकार से इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की. वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की. वहीं एन.टी.ए द्वारा जो भी परिक्षाएं कराई गईं हैं, उनकी सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है.
जनता के हितों के लिए चुनी जाती है सरकार न कि उनको ही ठगने के लिए
इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस के पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने सरकार की जमकर अलोचना की. उनहोंने कहा कि सरकार जनता के हितों के लिए चुनी जाती है न कि जनता को ही ठगने के लिए. नीट परीक्षा में हुए बड़े स्तर की धांधली पर रोष प्रकट करते हुए उन्होंने विरोध स्वरूप अपनी सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को आग के हवाले कर दिया. कहा कि यह कितने शर्म और दुःख की बात है कि मौजूदा सरकार के लिए देश की युवा पीढ़ी और उसका भविष्य कोई मायने नहीं रखता.
पेपर लीक के सहारे बनेगा विकसित भारत
उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या 2047 में भारत इसी पेपर लीक के रास्ते विकसित भारत बनेगा? क्या यही विजन लेकर सत्ता में आई है एनडीए सरकार? आपकी सरकार युवाओं को अच्छी शिक्षा, रोजगार के सारे रास्ते बंद करती जा रही है. यह कितने शर्म की बात है ?
यह भी रहे शामिल
आज के इस धरना प्रदर्शन में पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के अलावा गौरव पटेल, रवि सोनकर, जितिन पटेल, रोहित पाल, अंगद पटेल, चंद्रकांत चक्रवाल आदि छात्र नेता रहे.