रामनगरी में भाजपा की हार पर भड़के लक्ष्मण, कह दी ये बड़ी बात
हिंदू वह कौम है...जो ईश्वर प्रकट हो जाएं तो उन्हें भी ठुकरा दे...स्वार्थी’- लक्ष्मण
लोकसभा चुनावों का परिणाम स्पष्ट हो गया है, इसके साथ ही एग्जिट पोल की रिपोर्ट ने बहुत से लोग निराश किया है. ऐसे में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भी इस वर्तमान परिणाम से निराश हुए हैं. सुनील ने अयोध्यावासियों को भाजपा को वोट नहीं देने का आरोप लगाया है. जब उन्होंने यूपी की फैजाबाद (अयोध्या) सीट के परिणामों को देखा, उन्हें सबसे बड़ा झटका लगा. इसके बाद अब सुनील ने भाजपा को वोट नहीं देने वाले अयोध्यावासियों पर हमला बोला है. भाजपा के नेतृत्व में जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था, लेकिन जब मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हुई तो, भाजपा के लल्लू सिंह समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद से हार गए.
लक्ष्मण ने अयोध्या वासियों को कहा – स्वार्थी
लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा की करारी हार से निराश सुनील लहरी ने बुधवार को परिणामों पर निराशा जताई है, इतना ही नहीं उन्होने पवित्र और पावन अयोध्या नगरी के लोगों पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और उन्हें स्वार्थी बताया है. इसको लेकर सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर हिन्दी में एक नोट साझा किया है. जिसमें उन्होने लिखा है कि,‘हम यह भूल गए यह वही अयोध्यावासी हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था. हिंदू वह कौम है…जो ईश्वर प्रकट हो जाएं तो उन्हें भी ठुकरा दे…स्वार्थी।’
इसके आगे उन्होंने लिखा है कि, ‘इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने हमेशा अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है, धिक्कार है.अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि कोटि प्रणाम आपको. पूरा भारत कभी भी आपको अच्छी नजरों से नहीं देखेगा.’
Also Read: सुनीता विलियम्स ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष यान उड़ाने वाली बनी पहली महिला…
राम को दी जीत की बधाई
इस नोट से स्पष्ट है कि, सुनील लहरी अयोध्या में भाजपा की हार से बहुत नाराज हैं. इसके अलावा सुनील ने रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को उनकी जीत के लिए बधाई दी. अरुण गोविल ने मेरठ, उत्तर प्रदेश, से लोकसभा चुनाव लड़ा था, यहां से उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 10,585 वोटों से हराया.
Beta feature