सावधान ! एलन मस्क का वाट्सएप की प्राइवेसी को लेकर बड़ा खुलासा…
कहा- 'हर रात एक्सपोर्ट करता है यूजर्स का डेटा'
वाट्सएप प्राइवेसी को लेकर एक्स के मालिक एलन मस्क ने चौंका देने वाला दावा किया है, जिसमें उन्होंने वाट्सएप पर डेटा ब्रीच पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने मेटा के मालिकाना हक वाले वाट्सएप पर यूजर्स की सुरक्षा को लेकर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ”यह कथित तौर पर हर रात यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है और कुछ लोग सोचते हैं कि यह सुरक्षित है. मस्क ने कहा इस डेटा का यूज टारगेट एडवरटाइजिंग के लिए किया जाता है, जिससे यूजर अनिवार्य रूप से कस्टमर के बजाय प्रोडक्ट बन जाते हैं.”
मस्क ने एक्स पर लिखा ये पोस्ट
एलन मस्क ने अपनी एक्स पोस्ट में इस बात का दावा किया है, जिसमें एलन ने वाट्सएप पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि, “वॉट्सऐप हर रात आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है, कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सुरक्षित है. ”
एलन की पोस्ट पर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
कंप्यूटर प्रोग्रामर और वीडियो गेम डेवलपर जॉन कार्मैक ने एलन की इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है कि, क्या उनके पास इस बात का कोई सबूत है कि, मैसेजेस के कंटेंट को कभी स्कैन या ट्रांसमिट किया जा सकता है. कार्मैक ने एलन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”मैं मानता हूं कि यूसेज पैटर्न और रूटिंग मेटाडेटा इकट्ठा किया जाता है और यदि आप किसी चैट में बॉट को आमंत्रित करते हैं तो आप साफ तौर से इसे खोल रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी इस बात पर टिका हूं कि मैसेज का कंटेंट डिफॉल्ट रूप से सुरक्षित है”
हालांकि, वॉट्सऐप या मेटा ने अभी तक मस्क के इस आरोप को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग के मेटा प्लेटफॉर्म्स आलोचना की है, इससे पहले भी वे कई बार मेटा प्लेटफार्म की आलोचना कर चुके हैं. इस महीने की शुरुआत में मस्क ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म पर कैंपेन चलाने वाले एडवरटाइजर्स पर ज्यादा लालची होने का आरोप लगाया था. दरअसल, मस्क और जुकरबर्ग एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं.
Also Read: अमेजन प्राइम पर फ्री में देखना चाहते है ”पंचायत-3” तो, अपनाएं ये ट्रिक्स …
जल्द वाट्सएप पर आ रहा एआई फीचर
आपको बता दें कि, बहुत जल्द वाट्सएप पर एक नया फीचर जुड़ने वाला है, इस फीचर में आपको एआई मिलने वाला है. इस आगामी फीचर से एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अपने वाट्सएप पर एआई जनरेटेड प्रोफाइल फोटो लगा पाएंगे. इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को प्रोफाइल फोटो में उनकी रुचियों, पर्सनैलिटी और भावना के अनुरूप बनाने की अनुमति देगा. फिलहाल, यह फीचर विकसित होने के दौर में है.