अमेजन प्राइम पर फ्री में देखना चाहते है ”पंचायत-3” तो, अपनाएं ये ट्रिक्स …
“पंचायत” वेब सीरीज जो भारत में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई, बहुत पसंद की गई है, ग्रामीण परिदृश्य से संबंधित इस मनोरंजक वेब सीरीज का अगला सीजन बहुत जल्द आने वाला है. पंचायत सीजन-3 का ट्रेलर आ गया है, जिसको 28 मई को रिलीज किया जाएगा. यदि आप फ्री में अमेजन प्राइम का आनंद लेना चाहते हैं और आपका सब्सक्रिप्शन नहीं है तो, हम आपके लिए ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं जिससे आप इस सीरिज को फ्री में देख सकते हैं.
भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया जैसे भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स चुनिंदा प्लान्स रिचार्ज करने की स्थिति में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं, वैसे भी आपको मोबाइल रिचार्ज करना होता है. ऐसे में क्यों न हम ऐसे प्लान को चुने जिसमें आपको अमेजन प्राइम फ्री में मिल सके. यदि आप भी ऐसे प्लान का फायदा उठाकर फ्री में पंचायत 3 देखना चाहते हैं तो, आज हम आपके लिए बेहतर ओटीटी प्लान्स से रिचार्ज लेकर आए हैं. आइए देखते हैं कौन से है वो प्लान…
फ्री में पंचायत 3 देखने के लिए करें ये रिचार्ज
जियो का फ्री अमेजन प्लान
रिलायंस जियो आपको 857 रुपये और 3,227 रुपये वाले प्लान में आपको फ्री अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन मिलता है. इसका पहला प्लान 84 दिन और दूसरा पूरे साल की वैलिडिटी देता है. इसके साथ ही 1,198 रूपए और 4,498 रूपए कीमत वाले जियो टीवी प्राइम प्लान्स में भी 15 ओटीटी का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है, इसमें प्राइम वीडियो भी शामिल है. इनमें 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी भी शामिल है. सभी रिचार्ज प्लान्स में 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर नेटवर्क्स पर 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डाटा हैं. रिचार्ज करने पर इनसे जियो एप भी मिलता है.
एयरटेल का फ्री अमेजन प्लान
भारतीय एयरटेल अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन देता है, इसकी कीमत 699 रुपये से 999 रुपये तक होती है. ये प्लान्स 3 जीबी और 2.5 जीबी प्रतिदिन डाटा देते हैं, क्रमशः 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी पर होता है . इसके साथ ही इन दोनों से रिचार्ज करने पर आप अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डाटा और हर दिन 100 SMS सहित अन्य एयरटेल थैंक्स का फायदा पाते हैं.
Also Read: आ गयी Samsung की Smart Ring, अब अंगुली के इशारे पर कर पाएंगे सारे काम ….
वीआई का फ्री अमेजन प्लान
अमेजन प्राइम वीडियो मोबाईल सब्सक्रिप्शन केवल वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है, जिसका मूल्य 3,199 रुपये है. 2जीबी प्रतिदिन डाटा के अलावा, यह योजना 365 दिनों तक वैलिडिटी देती है. इसमें 50 जीबी अतिरिक्त डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और बिंनिग ऑल नाइट जैसे बेनिफिट्स रिचार्ज करने पर मिलते हैं. अगर आप अमेजन प्राइम मोबाईल सब्सक्रिप्शन का प्लान चुनते हैं, तो आप ओटीटी सामग्री को अपने मोबाइल या टैबलेट पर देख पाएंगे. वहीं, बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ वीडियो को लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.