Travel Tips: ट्रैवल के समय इन क्रेडिट कार्ड्स का करें इस्तेमाल, होगी भारी बचत…

0

Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही कई सारे लोग बाहर घूमने जाने का प्लान करने लग जाते हैं. वैसे भी घूमना किसे नहीं पसंद होता है, लेकिन कई बार मन होने बाद भी लोग खर्चे के चलते घूमने जाने नहीं जा पाते हैं. यदि आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो, हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं, जिसके चलते आप कम बजट में ज्यादा ट्रैवल कर पाएंगे. इसके लिए आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Cards) की मदद ले सकते है. इसके लिए बहुत से बैंक और एनबीएफसी संस्‍थाएं अपने ग्राहकों को ट्रैवल क्रेडिट कार्ड देने का प्रस्ताव करती हैं. इससे आप कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, होटल स्टे, मेंबरशिप, फॉरेक्स मार्कअप और अन्य खर्चों में आसानी से बचा सकते हैं.

कम बजट में ट्रैवल के इन कार्ड का करें इस्तेमाल

एक्सिस माइल्स एंड मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड

एक्सिस माइल्स एंड मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड आपको कई ऑफर प्रदान करता है. इस कार्ड से फ्लाइट टिकट, फ्लाइट अपडेट, होटल बुकिंग और ऑनलाइन खरीददारी पर ऑफर मिल रहे हैं. इसके अलावा इसमें कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास है और हर तीन महीने चार कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस मिलता है. यहां तक कि आप इस क्रेडिट कार्ड पर 40 प्रतिशत तक की छूट भी पा सकते हैं. इस कार्ड पर फॉरेक्स मार्कअप चार्ज लगता है जो 3.5% है. यूजर्स को इस कार्ड पर 3,500 रुपये का व्यक्तिगत शुल्क देना होगा.

HDFC इनफिनिया क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्ड धारक को 3,000 से अधिक रेस्तरां पर छूट मिलती है. साथ ही, यूजर को इस कार्ड में 3 करोड़ रुपये का हवाई सफर इंश्योरेंस भी मिलता है. वहीं 50 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलता है. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर इस कार्ड पर 2 फीसदी का फॉरेक्स मार्कअप चार्ज लगता है, एचडीएफसी कार्ड पर 10,000 रुपये की एकमात्र फीस लगती है.

आईसीआईसीआई एमराल्ड निजी मेटल कार्ड

यूजर को आईसीआईसीआई एमराल्ड प्राइवेट मेटल कार्ड से ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलता है. यूजर को इस कार्ड से बुकिंग करने पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा. इस कार्ड का मूल्य 12,499 रुपये है. यदि यूजर एक साल में 10 लाख रुपये से अधिक खर्च करता है, तो उसे एनुअल शुल्क वापस मिल जाएगा.

Also Read: इन बैंकों का मर्जर, शेयर में आया भारी उछाल

एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड

यूजर को एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड से प्रमुख होटलों और रेस्तरां में उत्कृष्ट डिस्काउंट मिलते हैं. इस कार्ड पर 2 प्रतिशत का फॉरेक्स मार्कअप शुल्क भी लगता है. यदि यूजर सालाना 25 लाख रुपये से अधिक खर्च करता है, तो एनुअल शुल्क माफ किया जाएगा. वैसे, इस कार्ड का मूल्य 12,500 रुपये है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More