वाराणसी – पुष्य नक्षत्र संयोग में मोदी ने किया नामांकन, मौजूद रहे दिग्गज
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर कचहरी पहुंचे, जहां कलक्ट्रेट ऑफिस में उन्होंने पुष्य नक्षत्र संयोग में वाराणसी के लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे. पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए भाजपा और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरी ताकत लगा दी है. पीएम मोदी के नामांकन में एनडीए के कई दिग्गज नेताओं समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल रहे.
प्रस्तावक और सीएम रहे साथ
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत चारों प्रस्तावक और मुख्मंभत्री योगी आदित्य नाथ कक्ष में मौजूद थे. नामांकन के पहले ही कलेक्ट्रेट परिसर में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता व अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री पहुंचे थे. नामांकन के बाद पीएम का काफिला सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो गया, यहां करीब 1500 प्रबुधजनों-बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे व उनको संबोधित भी करेंगे.
नामांकन स्थल पर उपस्थित रहे ये कद्दावर नेता
जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, डॉ संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से दाखिल किया नामांकन
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया है. इस दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक मौजूद रहे. पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर रहे. दरअसल चुनाव में प्रस्तावक के बिना किसी उम्मीदवार का नामांकन अधूरा माना जाता है. रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सत्यापित करने होते हैं.
कल किया था मेगा रोड- शो…
बता दें कि नामांकन से पहले पीएम मोदी ने कल एक भव्य रोड शो किया था जिसके जरिये उन्होंने विपक्षियों को अपनी ताकत का अंदाजा लगवाया. पीएम मोदी ने कल BHU के गेट लंका से लेकर कशी विश्वनाथ मंदिर तक भव्य रोड शू किया था जिसके करीं लाखों लोग इस मौके के साक्षी बने थे.रोड शो क्व दौरान उनका जगह – जगह स्वागत किया गया.
Varanasi: स्नान करते समय गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत…
पीएम मोदी के नामांकन को लेकर लोगों में दिखा काफी उत्साह
पीएम मोदी के नामांकन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. तेज धूप के बीच भी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. साथ ही नामांकन में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
इंडिया गठबंधन में एकता का आभाव- चिराग
पीएम के नामांकन में वाराणसी पहुंचे लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि ंदा की एकजुटतता का हमे पूरा सहयोग मिल रहा है जबकि इंडिया गठबंधन में एकता का अभाव है. यही कारन है कि आज पीएम मोदी के नामांकन में सभी लोग इकठ्ठा हुए है. यही हमारी एकता की ताकत है. विपक्षी दलों में विरोधाभास है.
नामांकन से पहले सोशल मीडिया में किया पोस्ट
बता दें कि नामांकन से पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है… मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.”
पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.