श्रमिक परिवारों के बच्चे ले रहे हैं रोबोटिक्स और स्पेस साइंस का प्रशिक्षण
श्रमिक परिवारों के बच्चे ले रहे हैं रोबोटिक्स और स्पेस साइंस का प्रशिक्षण
वाराणसी – अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले श्रमिक परिवारों के बच्चे रोबोटिक्स और स्पेस साइंस का प्रशिक्षण ले रहे हैं. करसड़ा स्थित विद्यालय में “उत्कृष्ट अटल” कार्यक्रम के दौरान छात्रों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को पहचान कर तराशने के लिए शिक्षकों की टीम काम कर रही है. इसके लिए लखनऊ से 3 विशेषज्ञों का दल भी विद्यालय पहुंचा है.
बच्चों की प्रतिभाओं को पहचानने के लिए विविध कार्यकर्मों का आयोजन
इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए 18 मई तक समर कैंप आयोजित किया गया है. प्रधानचार्य डॉ. अमरनाथ राय ने बताया कि विद्यालय के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने के लिए इस दौरान विविध आयोजन कराये जा रहे हैं. सभी बच्चों को हर दिन योग और मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया जा रहा है ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बन सके. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चों को अंतरिक्ष अन्वेषण और रोबोटिक्स की ट्रेनिंग है.
Also Read: Varanasi: काशी ने दिया था भारत को पहला जासूस, जिसने संभाला था देश की गुप्तचर एजेंसी RAW का दायित्व
बच्चों ने किए कई मॉडल तैयार
उन्होंने बताया कि विज्ञान के शिक्षक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. बीके श्रीवास्तव और राजेंद्र सिंह प्रयोगशाला और स्मार्ट कक्षाओं में बच्चों को अंतरिक्ष, सौरमंडल और तारों की पहचान आदि के बारे में सीखा रहे हैं.बच्चों में रोबोटिक्स की समझ विकसित करने के लिए प्रायोगिक कक्षाएं चलाई जा रही है. अब तक बच्चों ने ब्लाइंड स्टिक , स्मार्ट डस्टबिन और आटोमेटिक नाईट लाइट के मॉडल भी तैयार है. उत्कृष्ट अटल आयोजन का निर्देशन उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं.
संगीत और भाषा का भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण
आयोजन में विद्यार्थियों को संगीत कला और भाषा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इसके लिए अलग अलग सत्रों में संगीत शिक्षक ओंकार, प्रतिमा और कार्तिकेय कुमार पांडेय कला शिक्षक विकास साहा और भाषा शिक्षक एसएन झा, मातादीन पांडेय और डॉ. विनीता त्रिपाठी प्रशिक्षण दे रहे हैं.
Written By: Harsh Srivastava