पीएम मोदी के स्वागत में बिस्मिल्लाह खान के वारिस बजाएंगे शहनाई
मराठी, गुजराती, बंगाली, मारवाड़ी, तमिल, माहेश्वषरी, पंजाबी समाज के लोग पारंपरिक वेषभूषा में होंगे शामिल
वाराणसी: लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण पूर्वांचल के नाम रहेगा. यहां की सात सीटों पर लोकतंत्र का रंग खास होगा. चटक होने के साथ संदेश से भरा रहेगा क्योंकि, इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होगा. भाजपा ने विभिन्न आयोजनों की तैयारी तेज कर दी है. स्थानीय संगठन की पहली परीक्षा 13 मई को होगी. इस दिन शाम को पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है जिसे एतिहासिक बनाने के लिए संगठन लगा है. खास यह कि अब तक का चुनाव प्रचार विकास के एजेंडे को पीछे छोड़ दिया है. पक्ष-विपक्ष दोनों जाति-धर्म की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में सौभाविक है कि भाजपा का मतंव्य स्पष्ट रहेगा जिसे लेकर विपक्ष भाजपा को मुसलमानों के खिलाफ बताने से चूक नहीं रही है लेकिन पीएम मोदी का प्रस्तावित रोड शो विपक्ष की ओर से फैलाए सभी भ्रमों को तोड़कर रख देगा. तय कार्यक्रम व काशी की उत्साहित जनता ने जो योजना बनाई है उसमें मुसलमान भारी संख्या में शामिल होने जा रहे हैं. यही नहीं भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान के वारिसान स्वागत में शहनाई बजाएंगे. स्मरण के लिए मुस्लिम समाज की ओर से कुछ खास भेंट करने की भी योजना है.
Also Read : Varanasi:नामांकन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया डायवर्जन, जाने क्या है पार्किंग की व्यवस्था…
इन्हें मिली जिम्मेदारी
मुस्लिम समाज की जिम्मेदारी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा को दी गई है. ऐसे की लंका क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्ताव कमान संभालेंगे. अस्सी इलाके में मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु व महापौर अशोक तिवारी मोर्चे पर होंगे. इसके बाद अनिल राजभर व अन्य पदाधिकारी रोड शो को भव्य बनाने में अगुवाई करेंगे. बंगाली टोला के पास विधायक अवधेश सिंह को जिम्मेादारी दी गई है. मदनपुरा, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी में पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा, एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय आदि रहेंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर के पास मंत्री रवींद्र जायसवाल व्यवस्था संभालेंगे. हलांकि, जिम्मेदारियों में फेरबदल संभव है क्यों कि बुधवार की देर रात तक वाराणसी संसदीय क्षेत्र के पांचों विस क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है. इसके अलावा महमूरगंज में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कोर कमेटी की बैठक की.
काशी में पीएम का रोड शो एक नया ट्रेंड सेट करेगा : सुनील बंसल
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को काशी में भव्य रोड शो होने जा रहा है. भाजपा की ओर से बनी रूपरेखा के अनुसार इस मेगा शो में लघु भारत नजर आएगा. गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग स्वागत करेंगे. यह अद्भुत दृश्य देश-दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगा. सुनील बंसल ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा की. श्री बंसल ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होने वाला रोड शो ऐतिहासिक बने व एक नया ट्रेंड सेट करें. कहा कि वाराणसी लोकसभा की सभी पांचों विधानसभाओं में बूथ स्तर पर बैठकें कर बूथ समिति के साथ सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी घर-घर जाकर काशीवासियों को रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दें.
काशी के मुसलमानों के दिलों में बसते हैं पीएम मोदी: डा. राजेश मिश्रा
पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी का विजन स्पष्ट है. जाति व धर्म की राजनीति गौड़ हो चली है. राष्ट्र के विकास को उन्होंने सर्वोपरि रखा है. काशी के विकास से यहां की जनता वाकिफ हो चुकी है. हर जाति व धर्म के लोगों को लाभ हुआ है. योजनाओं से आच्छादित मुस्लिम समाज के लोगों के दिलों में भी पीएम मोदी बसते हैं. रोड शो की तैयारी पूरी है. मुस्लिम समाज के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. शहनाई बजेगी तो शंखनाद भी होगा. डमरू दल की धुन पर पूरा समाज एकाकार दिखेगा.
पीएम मोदी का रोड शो अभूतपूर्व होगा: रवींद्र जायसवाल
प्रदेश के राज्यामंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो अभूतपूर्व होगा. लाखों की संख्या में जनता व कार्यकर्ता उनका स्वाजगत करेंगे. संगठन की तैयारी पूरी हो चली है. अंतिम निर्णय लेकर सभी को बांटी गई जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा. कहा कि विभिन्न समाज व समुदाय के लोग स्वाबगत करने के लिए भाजपा कार्यालय में संपर्क कर रहे हैं.
लोक गीत व नृत्य से बनारसी कलाकार करेंगे स्वागत : अशोक तिवारी
महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी. ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे. शहनाई, शंखनाद, डमरू दल बजाए जाएंगे. इसके साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. लोग नृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
11 बीट में बनाए जाएंगे 110 प्वाइंट: दिलीप पटेल
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं. इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयों को सौपी गई है. इन 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 110 प्वाइंट बनाए गए हैं. जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभुषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे।
हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को दी गई है जिम्मेीदारी: नवरतन राठी
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि सिर्फ कुछ प्रमुख पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है. मीडिया का कार्य देखने के लिए संतोष सोलापुरकर, शैलेंद्र मिश्रा, अरविंद मिश्रा, श्रीनिकेतन मिश्रा, किशोर सेठ आदि संभालेंगे. इसके अलावा आईटी सेल अपना कार्य करेगा.
प्रबंधन समिति में ये लोग कर रहे मंथन
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, सुनील पटेल, सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, कौशलेंद्र सिंह पटेल, चेतनारायण सिंह, राजेश त्रिवेदी, डा. जयनाथ मिश्रा, लोकसभा सह संयोजक राहुल सिंह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर,सुरेश सिंह, वंश नारायण पटेल, संजय सिंह, नवीन कपूर, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सहित सभी पांचों विधानसभा के संयोजक बैठक में उपस्थित रहे.