Air India Express: बड़ी संख्या में लीव पर गए एयरलाइन के कर्मचारी…70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल

0

Air India Express: कहते हैंं कि एक छोटी सी ईंट भी इमारत को धाराशाही कर सकती है….कुछ ऐसा देखने को मिला एयर इंडिया एक्सप्रेस वायुयान कंपनी में, दरअसल, कंपनी के बड़ी संख्या में सीनियर क्रू मेंबर्स अचानक सिक लीव पर चले गए हैं. इस वजह से एयर इंडिया की 70 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है. इसकी जानकारी सीनियर क्रू मेंबर द्वारा दी गयी है.

इसी बीच एयरलाइन का एक बयान जारी हो रहा है कि, ”कैबिन क्रू में से एक ने अंतिम समय में बीमार होने की घोषणा की. इसके बाद पिछली रात से यह क्रम शुरू हो गया है. इससे कई फ्लाइट्स में देरी हुई है और कई फ्लाइट्स कैंसल हो गई हैं. कम्पनी ने कहा कि, वह इसके कारणों को जानने के लिए दल के सदस्यों से चर्चा कर रही है. प्रभावित यात्रियों को पूरी तरह से रिफंड दिया जाएगा या उनके पास अपनी फ्लाइट को किसी दूसरे दिन रखने का विकल्प होगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस देखें”

फ्लाइट्स कैंसल होने पर पैसेंजर ने जाहिर किया गुस्सा

मिडिल ईस्ट देशों को जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, वही कुछ यात्रियों का कहना है कि, उनकी नौकरी अचानक फ्लाइट्स कैंसल होने से दांव पर लग गई है. पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना क्रोध व्यक्त किया है. उनका दावा है कि, उन्हें एयरलाइन ने इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है. एयरपोर्ट पर उनसे कहा गया कि, उनकी फ्लाइट्स कैंसल हो गई हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस एक सहयोगी कंपनी है, साल 2005 में एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. यह दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम और कोच्चि से खाड़ी देशों की उड़ानें चलाती है.

क्रू मेंबर्स ने लगाया था नियमों के उल्लंघन का आरोप

आपको बता दें कि, कुछ साल पहले एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने खरीद लिया था, जिसके बाद साल 2023 में लेबर मिनिस्ट्री ने एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस भेजा था. यह एयरलाइन मैनेजमेंट और कैबिन क्रू मेंबर्स के बीच बहस का विषय था. कैबिन क्रू ने प्रशासन पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उससे पहले, एयर इंडिया एक्सप्रेस एम्प्लॉयीज यूनियन ने केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मैनेजमेंट के खिलाफ कई शिकायतें कीं थी.

Also Read: Anand Mahindra: पिता की मौत के बाद बच्चे का संघर्ष देख पिघला आनंद महिंद्रा का दिल…

पिछले महीने टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन कंपनी की विस्तारा में भी समस्या पैदा हो गयी थी, जिसकी वजह से मास लीव से सैंकड़ों विस्तारा उड़ानों को रोकना पड़ा और पायलटों का इस्तीफा दे दिया था. बड़ी संख्या में सीनियर पायलट सिक लिव पर जा रहे थे क्योंकि एयर इंडिया में नौकरी और विस्तारा के नए कॉन्ट्रैक्ट की योजना चल रही थी. विस्तारा के कमांडरों को एयरलाइन के एयर इंडिया में विलय होने पर उनकी वरिष्ठता और विदेशों में उनके स्लॉट पर भी चिंता थी, साथ ही वे नए समझौते पर भी चिंतित थे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More