अम्बाला जाना है तो जान लें इन ट्रेनों का हाल

किसान आंदोलन के चलते पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने कई ट्रेनों का मार्ग बदला

0

वाराणसी समेत पूर्वांचल की कई ट्रेनों के परिचालन पर पंजाब के अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन का असर पड़ा है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की कई ट्रेनों का मार्ग बदल गया है. चार ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनका शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन भी हुआ है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. उन्होंने इस आदेश के बाद सम्बंधित ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से यात्रियों को होनेवाली परेशानियों को लेकर खेद प्रकट किया है.

Also Read: एक लाख कार्यकर्ता संभालेंगे पीएम मोदी के रोड शो की कमान

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

-गाजीपुर सिटी से 10 मई को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-भागलपुर से 09 मई को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-गुवाहाटी से 08 मई को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-कटिहार 07, 08 व 09 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.

-जयनगर से 10 मई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.

-जयनगर से 10 मई को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-जयनगर से 08 एवं 09 मई को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलेगी.

-सहरसा से 09 मई को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.

-न्यू जलपाईगुड़ी से 08 मई को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-सहरसा से 10 मई को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-न्यू जलपाई गुड़ी से 10 मई को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-जम्मूतवी से 08 मई को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-जम्मूतवी से 10 मई को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.
-अमृतसर से 08 मई को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस लुधियाना-धूरी-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी.

-श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 08 मई को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते जायेगी.

-अमृतसर से 08, 09 एवं 10 मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 08 एवं 10 मई को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 09 एवं 10 मई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 08 मई को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-जम्मूतवी से 10 मई को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 10 मई को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 08 मई को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलेगी.

-अमृतसर से 08 मई को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 08 मई को चलने वाली 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 09 मई को चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 10 मई को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-गोरखपुर से 08 मई को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 09 मई को चलने वाली 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-छपरा से 10 मई को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

-श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 10 मई को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

-जम्मूतवी से 09 मई को चलने वाली 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला के रास्ते चलाई जायेगी.

इन ट्रेनों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन

-सहरसा से 09 मई को चलने वाली 05565 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी सरहिंद के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी.

-सरहिंद से 11 मई को चलने वाली 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी सरहिंद के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी.

-दरभंगा से 07, 08 एवं 09 मई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी.

-अमृतसर से 09, 10 एवं 11 मई को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More