सिर पर भूसा लिये डीएम कार्यालय पहुंचा किसान, मांगी चुनाव लड़ने की अनुमति

कहा-सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए नहीं हैं रूपये, भूसा और अनाज दे सकता हूं

0

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शनिवार को बलिया में अजीबोगरीब अजीबोगरीब मामला सामने आया. करीब 45 वर्षीय व्यक्ति हाथ में लाठी और सिर पर बोरे में भूसा और हाथ में थोड़ा अनाज लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गया. कहाकि मुझे चुनाव लड़ना है. सिक्योरिटी में भूसा और अनाज रख लिजिए. कहने को तो यह किसी के लिए हास्य और व्यंग का माध्यम बन सकता है लेकिन भारतीय लोकतंत्र को यह तस्वीर आईना दिखा रही है. महंगाई और बेरोजगारी से परेशान लोगों की हकीकत भी यही है कि आज बहुत से लोगों के पास इतना पैसा भी नही है कि सिक्योरिटी मनी जमा कर चुनाव लड़ सकें. किसी ने इस व्यक्ति के डीएम कार्यालय पहुंचने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

Also Read: पाकिस्तान में पत्रकारों की हालत सोचनीय, 10 सालों में 53 की हत्या

सिर पर पगड़ी बांधे डीएम कार्यालय पहुंचे नवीन कुमार राय उर्फ चुन्ना राय विधानसभा पठखौली सुखपुरा बलिया के निवासी हैं. उन्होंने ठेंठ भोजपुरी में मीडिया को बताया कि हम साधारण किसान हैं. खेती और गोसेवा करते हैं. आवारा पशुओं की देखभाल भी करते हैं. कहाकि हमारे पास सिक्योरिटी जमा करने के लिए पैसा नही है. भूसा और थोड़ा अनाज है. वहीं लेकर प्रशासन हमें चुनाव लड़ने की अनुमति दें. उन्होंने कहाकि मैं जनता की सच्चे मन से सेवा करना चाहता हूं.

हर चुनाव में किसान होता है मुद्दा, फिर नही सुनी जाती उनकी बात

हर बार चुनाव में राजनीतिक दलों के लोग किसानों से अपने भाषण की शुरूआत और अंत कर रहे हैं लेकिन किसानों की सुनवाई नही हो रही है. चुन्ना राय ने कहाकि कि वह भी राजनीति में आकर देश, समाज का विकास और आवारा पशुओं की सेवा करना चाहता हूं. यदि जिला निर्वाचन अधिकारी मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति देते हैं तो सिक्योरिटी मनी के हिसाब से भूसा और अनाज ट्रैक्टर से पहुंचा दूंगा. उन्होंने बताया कि कार्यालय में एडीएम से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अपना प्रार्थना पत्र उन्हें दिया है. हालांकि वह जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम से मिलना चाहते थे लेकिन मुलाकात नही हो सकी. चुन्ना राय ने बताया कि सम्बंधित अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा. किसान चुन्ना राय का कहना है कि मैं चाहता हूं कि जिला निर्वाचन अधिकारी यदि सात मई तक अनुमति दे दें तो वह आठ मई को नामांकन दाखिल कर देंगे. लेकिन सिक्योरिटी मनी के रूप में भूसा और अनाज ही दे पाएंगे.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा-लोकतंत्र है, मिलनी चाहिए अनुमति

उधर, चुन्ना राय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. यूजर उदयभान वर्मा ने कहाकि कम से कम बलिया के अधिकारी ने किसान की बात सुनी और प्रार्थना पत्र लिया. कौशाम्बी की तरह भगाया तो नही न. वहीं तनु ने कहाकि किसान को अनुमति मिलनी चाहिए. एक अन्य यूजर संतोष कुमार यादव ने एक्स पर कहाकि-दीजिए परमिशन, लोकतंत्र है. देश की यही हकीकत है, दस साल तक सत्ता में रहने के बाद किसान का यह हाल है. वह सिक्योरिटी बनी नहीं इकट्ठा कर पार रहा है और नेता 6000 करोड़ चंदे में खा जा रहे हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More