देश में स्वच्छता और विकास का मानक बनेगी पूर्वी विधानसभा: ओपी श्रीवास्तव
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है और इसी बीच लखनऊ में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी पारा और बढ़ गया है. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रचार अभियान अपने चरम पर है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं. एक तरफ मौसम की गर्मी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ चुनाव की गर्मी भी तेज हो गई है. इसी बीच ओपी श्रीवास्तव की धर्मपत्नी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक मतों से ओपी श्रीवास्तव को जीतने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
कांग्रेस का उद्देश्य सेवा नहीं बल्कि खोखले प्रचार:ओ०पी
दूसरी तरफ ओपी श्रीवास्तव घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उसके निवारण हेतु प्रयासरत भी हैं. जनसंपर्क के दौरान वे गुरुवार सुबह पूर्वी विधानसभा के इस्माइलगंज वॉर्ड में एक ऐसे पीड़ित व्यक्ति से मिले जो पार्षद द्वारा सुनवाई न होने से मानसिक तौर पर बहुत ही परेशान था. इस वॉर्ड से वही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान तीन बार के पार्षद रह चुके हैं जो इस बार होने जा रहे उपचुनाव के लिए मैदान में हैं. जन समस्या के दौरान ओपी श्रीवास्तव को पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके खाली प्लॉट में लोग कूड़ा डाल देते हैं और इसकी कई बार शिकायत उसने पार्षद से की परन्तु उसकी कोई बात सुनी जाती थी.
जानें कौन हैं रायबरेली से भाजपा के उम्मीदवार…
जनसंपर्क अभियान ने चुनाव में फूंकी जान
लखनऊ पूर्वी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र की हर समस्याओं को लेकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. सुबह 06:00 बजे इन्दिरानगर सेक्टर-09 वैशाली इनक्लेव, महिला मोर्चा नमिता पाण्डेय व मण्डल अध्यक्ष सुमित खन्ना के साथ जनसंपर्क किया. फिर मैकाले चौराहा कल्याणपुर में नृतिका सिंह व मण्डल अध्यक्ष कृष्णप्रताप सिंह के साथ लोगों से मुलाकात की. शाम को गोमती नगर, मलिक टिम्बर चौराहे पर पार्षद संजय सिंह राठौर के साथ जनसंपर्क किया उसके बाद मण्डल अध्यक्ष अभिषेक राय व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा किया.