श्रीसंकटमोचन संगीत समारोह पर प्रधानमंत्री ने भेजा शुभकामना संदेश
हनुमत् जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में चल रहा अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह
वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर परिसर में हनुमत् जयंती कार्यक्रम के तहत हो रहे श्रीसंकटमोचन संगीत समारोह के दौरान यहां के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना संदेश दिया है.
Also Read: अवैध मेंटल अस्पताल में बेड़ियों से जकड़े जाते थे मरीज, दी जाती थी यातनाएं
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहाकि इस अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह के बारे में जानकार प्रसन्नता हुई. प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान हमारी आस्था के प्रतीक हैं. उनके जीवन और शिक्षाओं से यह संदेश मिलता है कि लक्ष्य कितने भी बड़े हों लेकिन आत्मबल, संयम और सत्य के मार्ग पर चलते हुए हम जीवन में अनेक सफलताएं हासिल कर सकते हैं.
सुखद है संगीत समारोह की एक सदी की गौरवपूर्ण यात्रा
उन्होंने कहाकि केसीनंदन की कृपा से देशवासियों का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे. यही कामना है. प्रधानमंत्री ने कहाकि यह जानना सुखद है कि आध्यात्म व ज्ञान की पावन भूमि वाराणसी में श्रीसंकटमोचन संगीत समारोह का यह 101वां वर्ष है. अपनी एक सदी की गौरवपूर्ण यात्रा में इस समारोह ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोते हुए हमारी महान परम्परा को निरंतर सुदृढ़ किया है. इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के प्रयास सराहनीय हैं.
प्रधानमंत्री ने कहाकि मुझे विश्वास है कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जन-जन को जोड़ने में यह आयोजन अहम् सिद्ध होगा. संगीत समारोह में देश-विदेश से भाग ले रहे सभी कलाकारों, श्रद्धालुओं व आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं.