रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित गोविंदपुर के न्यू कॉलोनी में अनिल चौबे नामक व्यक्ति ऑटो चालक शराब के नशे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. घटना से पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ और इसके बाद उसने फांसी लगाई.
Also Read: सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जय चौबे
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छत के टीन शेड के एंगिल से लगे फांसी के फंदे से उतारा तो उसकी उसकी नब्ज चल रही थी. आनन-फानन में पुलिस उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गई. उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो बच्चे एक 7 वर्ष व दूसरा 4 वर्ष का है. वह लगभग 8 वर्षों से कॉलोनी में किराए के आवास में रहकर ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था. वह मूल रूप से गाजीपुर जिले के शादियाबाद का रहने वाला था
डाफी टोल प्लाजा के पास ट्रक ने खनाव गांव के युवक को रौदा, मौत
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास रविवार की रात में गलत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में अपाचे सवार दो युवक असंतुलित होकर हाईवे पर गिरे गए. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक की चपेट में आने से योगेंद्र कुमार पटेल (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल चला रहे अवधेश पटेल को हलकी चोट आईं.सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने योगेंद्र कुमार को मृतक घोषित कर दिया. पुलिस से सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव गांव का रहने वाला योगेंद्र कुमार पिता देवी शंकर पटेल के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का था और वह साथी के साथ चंदौली जा रहा था. टोल प्लाजा के पास पर हाईवे निर्माणधीन रास्ता संकरा है. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार गलत दिशा से आ रहा था. उसे बचाने चक्कर में योगेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पड़ी. अवधेश बाएं और योगेंद्र दाहिने तरफ मुख्य हाइवे पर गिर गया. तब तक पीछे से आया ट्रक योगेंद्र को रौंदता निकल गया.