नारियल पानी में छिपाकर ले जा रहे थे 45 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर अहरौरा टोल प्लाजा से हुई गिरफ्तारी, मिला 152 किलो गांजा

0

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना और एसटीएफ की टीम ने 45 लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) को जब्त कर लिया है. टीम ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के आधार पर अहरौरा टोल प्लाजा से इन्हें पकड़ा. इनमें प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रामसिंह और उत्तराखंड के उधमपुर जिले के फलवट्टा थाना क्षेत्र के बरी गांव के धर्मवीर सिंह हैं. दोनां नारियल पानी के ढेर के नीचे छिपाकर गांजा ले जा रहे थे.

Also Read: वरूणा में डूबे दो किशोरों के एनडीआरएफ ने निकाले शव, मचा कोहराम

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विशेष रूप से सतर्क हैं. अहरौरा पुलिस और एसटीएम की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक पर लदे नारियल पानी के ढेर के नीचे प्लास्टिक की बोरियों में गांजा छिपाकर दो तस्कर जानेवाले हैं. इसके बाद टीम ने बुधवार की शाम अहरौरा टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर के बाद मिनी ट्रक आता दिखा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर 152 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मिनी ट्रक पर सवार दो तस्करों को भी पकड़ लिया.

उत्तराखंड और प्रतापगढ़ के रहनेवाले हैं तस्कर

पूछताछ में एक ने अपना नाम राम सिंह पुत्र छेदी लाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ और दूसरे ने धर्मवीर सिंह पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर, उत्तराखण्ड बताया. पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 152 किलोग्राम गांजा मिला. तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से डीसीएम में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा लादकर कानपुर ले जा रहे थे. इसके बाद वहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में आपूर्ति करते हैं. गांजा बिक्री से मिले धन का आपस में बंटवारा कर लिया जाता है. तस्करों को गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, एसआई रणेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज अपनी टीम के साथ रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More