कोर्ट में पेशी के दौरान भागा 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
28 अगस्त 2023 को चंदौली कोर्ट में पेशी पर आया था, पुलिस को चकमा देकर भाग निकला
कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार 25 हजार के इनामी हैदर उर्फ गोलू को पुलिस ने पं.दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) के पास से गिरफ्तार कर लिया. वह चंदौली के संजय नगर वार्ड नम्बर 11 का निवासी है. वह अपहरण और बलात्कार का आरोपित है. पिछले 28 अगस्त 2023 को कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
Also Read: चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर बेहोश हो गये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
तब यह मामला सुर्खियों में छाया रहा. इस मामले में पुलिस की किरकिरी हुई थी. पुलिस हैदर उर्फ गोलू की तलाश में दबिश दी दे रही थी. काफी दिनों तक फरार रहने के कारण पुलिस प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. कोर्ट के आदेश पर उसके घर पर कुर्की तक की नोटिस चस्पा हो चुकी थी.
12 अगस्त 2023 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
एसपी चंदौली ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया था. बुधवार को वह मुगलसराय रेलवे स्टेशन से कहीं भागने की फिराक में था तभी उसकी गिरफ्तारी की गई. गौरतलब है कि हैदर उर्फ गोलू के खिलाफ वर्ष 2022 में चंदौली थाना में अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. 12 अगस्त 2023 को तत्कालीन एसआई अरविंद यादव ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 23 अगस्त 2023 को कोर्ट में पेशी के दौरान उसने उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों कहाकि उसे हाथ-मंुह धोना है. अचानक वह उन्हें चकमा देकर भाग निकला. कोर्ट में पेशी पर आए आरोपित के फरार होने की सूचना पर महकमें में हड़कंप मच गया था. चंदौली एसपी ने आरोपित को अभिरक्षा में लेकर आए पुलिसकर्मी राकेश पांडेय को निलंबित कर दिया और चंदौली थाने में मामला दर्ज कराया था. तभी से फरार हैदर की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त के खिलाफ कुर्की तक की कार्रवाई अमल में लाई गई थी.