Lok Sabha Elections 2024: आज काशी पहुंचेगे गृहमंत्री अमित शाह, जाने पूरा कार्यक्रम ?
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आज गृहमंत्री अमित शाह, पीएम मोदी के साथ चुनावी कमान संभालने वाले हैं. इस दौरान वे चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करने वाले हैं. यह लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद पहली बार है कि, अमित शाह काशी पहुंच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर वाराणसी में व्यापक तैयारियां की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में अमित शाह मुख्यय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान, वह चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से भी मिलेंगे, आज रात वो वाराणसी में ही विश्राम करेंगे. समाचारों के अनुसार, गृहमंत्री भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं.
दो दिवसीय दौरे पर बनारस आ रहे अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह का काशी दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में गृहमंत्री आज शाम 5:00 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, फिर वह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के महमूरगंज केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, वे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और फिर अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे.
काशी अमित शाह के दौरे और यहां केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद एक बार फिर पूर्वांचल की राजनीतिक केंद्र बनने जा रही है. बीजेपी ने वाराणसी में उनका स्वागत करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. एयरपोर्ट से तुलसी उद्यान के बीच विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी और भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ उनका उत्साहपूर्ण स्वागत करेंगे.
Also Read: Delhi: तिहाड़ जेल में आज सीएम केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सौरभ भारद्वाज
यूपी में बीजेपी की जीत का श्रेय सिर्फ अमित शाह को जाता है. साल 2014 में अमित शाह ने यूपी की कमान संभाली थी, जब सपा और बसपा की धमक हुआ करती थी. उस समय राजनीतिक विश्लेषकों को आश्चर्य हुआ कि, बीजेपी ने अपनी चाणक्य नीति के चलते चुनाव में इतनी बड़ी जीत हासिल कर ली थी. बीजेपी ने इसके बाद से लगातार उत्तर प्रदेश में पैर जमा किया है. बीजेपी ने 2014, 2017, 2019 और 2022 में चार बार चुनाव जीता.