भारत के इस युवा ने शतरंज में रचा इतिहास

चार दशक पुराना रूसी प्लेथयर का तोडा रिकार्ड

0

भारत के 17 वर्षीय डी गुकेश ने कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ गुकेश विश्व चैंपियनशिप ख़िताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 4 दशक पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. गुकेश के इस मुकाबले में 14 में से 9 अंक रहे.

चीन के डिंग लिरेन को देंगें चुनौती

बता दें कि इसी साल के अंत में डी गुकेश चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगें. कहा जा रहा है कि गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोडा. इतना ही नहीं जब कास्पोरोव ने यह ख़िताब जीता था तो वह 22 वर्ष के थे. तब उन्होंने रूस के अनातोली कार्पोव को चुनौती दी थी.

शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर…

गुकेश का जन्म मई 2006 को चेन्नई में हुआ था. 2015 में अंडर 9 लेवल का एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे. जिसके बीड 2018 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं गुकेश ने एशियाई यूथ शतरंज चैंपियनशिप में कुल 5 मेडल जीते और जनवरी 2019 में सबसे कम उम्र में यह ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ी बने. तब गुकेश की उम्र महज 12 साल, 7 महीने और 17 दिन थी.

विश्वनाथ आनंद ने दी बधाई…

भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद ने गुकेश के जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि- डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई. आपकी उपलब्धि पर गर्व है. मुझे निजी तौर पर आप पर बहुत गर्व है, जिस तरह से आपने कठिन हालात में खेला. इस पल का मजा लो.’

Election 2024: आज मणिपुर में हो रहा पुनर्मतदान, जानें क्यों ?

जीत के बाद गुकेश का बयान…

मुकाबला जीतने के बाद डी गुकेश ने कहा कि मैं अभी बहुत राहत महसूस कर रहा हूँ. क्योंकि मैं फेबियानो कारूआना और इयान नेपाम्नियाश्चि के बीच मैच देख रहा था और उसके बाद टहलने चला गया जिसके कारण मुझे काफी मदद मिली और यह राह आसान हो गई. इतना ही नहीं गुकेश दुसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने यह खियाब अपने नाम किया इससे पहले यह ख़ितान विश्वनाथ आनंद के नाम था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More