मिर्जापुर: आग से जल गया घर तो पुलिस ने कराई लड़की की शादी
शनिवार देर रात यूपी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बेटी की शादी सकुशल संपन्न कराई. बता दें कि मिर्जापुर के बबुरा रघुनाथ सिंह थाना ड्रमंडगंज स्थित एक परिवार में शादी समारोह आयोजित था. इसी दौरान घर में आग लग गई. आग से गृहस्थी के सारे सामानों के साथी शादी के लिए जुटाये गये सारे समान जल कर राख हो गये. आगजनी की सूचना मिलते ही एसडीएम और क्षेत्राधिकारी लालगंज मौके पर पहुंचे.
Also Read : मंच पर इंडिया गठबंधन के नेताओं के सामने भिड़ गये दो गुट के कार्यकर्ता
शासकीय अनुदान से कराई शादी
बेटी की शादी को लेकर चिंतित परिवार की परेशानी को समझते हुए एसडीएम ने निर्णय लिया कि लड़की की शादी के लिये शासकीय अनुदान की व्यवस्था की जाएगी. इसके अतिरिक्त पंचायत भवन से कन्या का विवाह सम्पन्न कराया गया. पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों ने भी परिवार को आर्थिक मदद दी .
क्षेत्राधिकारी ने की पहल
घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने पहल करते हुए पीड़ित परिवार को 12 हजार रुपये और ड्रमंडगंज थाना पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये और हलिया थाना पुलिस ने निजी तौर पर सहयोग किया. तहसीलदार द्वारा भी 5 हजार रुपयों का सहयोग दिया गया. इसके अतिरिक्त शासन स्तर से भी 10 हजार रुपये का सहयोग मिला. बता दें कि पहले भी कई मौकों पर क्षेत्राधिकार लालगंज शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी द्वारा जनहित के ऐसे कार्य करते रहे हैं.
पंचायत भवन में विधिवत कराई गयी शादी
पुलिस ने मिठाई पाल की बेटी का विवाह पंचायत भवन में विधि-विधान के साथ संपन्न करवाया. आग से पीड़ित परिवार के लोगों ने क्षेत्राधिकार लालगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. इस विपदा के बाद भी बेटी का सकुशल विवाह सम्पन्न हुआ और बेटी की विदाई होने पर लोगों ने संतोष जताया.