“इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा“, नीतीश कुमार ने लालू यादव को लेकर दिया विवादित बयान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही सभी पार्टियां अगले चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार (20 अप्रैल) को सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार के डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू यादव पर जमकर हमला बोला. हालांकि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को लेकर एक विवादित बयान भी दिया, जिसको लेकर विवाद बढ़ना तय माना जा रहा है.
इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. ’अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था.
15 साल में बिहार को जंगलराज बना दिया था
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को जंगलराज बना दिया था. उन्होंने बिहार को गर्त में धकेल दिया. मुस्लिमों के हमदर्द कहने वाले लोगों ने उन्हें भी कुछ नहीं दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ उनका रिश्ता 1995 से है.
तेजस्वी यादव को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख नौकरी का वादा सरकार ने किया था. नौकरी दी गईं तो तेजस्वी यादव ने सरकार के काम का क्रेडिट लेना शुरू कर दिया. अब हर जगह झूठ फैला रहे हैं.
Also Read : ”पहले अमेठी छोड़ा, अब वायनाड़ छोड़ेंगे शहजादें”- PM Modi
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले अपने दो बेटों को लालू ने राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया. अब दो बेटियों को राजनीति में आगे लाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. मुसलमानों का वोट लेने के लिए ठगने का काम जरूर किया है.