Salman Khan: सलमान खान अपार्टमेंट फायरिंग मामले में दो आरोपित गिरफ्तार…
Salman Khan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस को बड़ा सफलता हासिल हुई है . पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए दोनों ही शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फायरिंग मामले के दोनो ही आरोपितों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है.सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में फुर्ती दिखाते हुए तुरंत की आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी, जिसके बाद इस मामले में दिन-रात एक कर देने के बाद सोमवार देर रात को पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.
आरोपित के घर पहुंची थी पुलिस
बता दें कि, फायरिंग मामले में पड़ताल करते हुए मुंबई पुलिस एक आरोपित की पहचान गुरुग्राम, हरियाणा के विशाल उर्फ कालू के रूप में हुई थी. जिसके बाद एसटीएफ विशाल के घर पहुंची थी. जहां उसकी मां और बहन से इस दौरान पूछताछ की गई. विशाल पिछले डेढ़ वर्ष से अपराध क्षेत्र में सक्रिय था, वह स्क्रैप का बिजनेस करने वाले व्यापारी सचिन उर्फ गोदा की हत्या का भी आरोपित है. उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा का गोली मारने वाला बताया जाता है, कालू ने 10 वीं तक ही पढाई की है.
आपको बता दें कि, सुबह करीब पांच बजे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक से आए दो हमलावरों ने फायरिंग की थी. सलमान खान के घर में पांच गोलियों में से एक गिरी थी और जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय सलमान घर पर ही थे.
वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक हुई बरामद
मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के लिए महीने भर पहले मुंबई आए थे और नवी मुंबई के पनवेल इलाके में किराए पर रहते थे. इसके बाद दोनों ने रेकी की और फिर मामला चलाया था. पुलिस ने बताया कि, वे घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी चर्च के पास मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए थे.उसकी जांच से पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम पर वह रजिस्टर्ड थी, वह हाल ही में किसी दूसरे व्यक्ति को बेच चुकी थी.
दो संदिग्ध पहले गिरफ्तार किए गए
मुंबई पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार करने से पहले दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें नवी मुंबई में उन्हें गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की गयी थी. जिसमें मालूम हुआ था कि, आरोपितों की मदद करने वाले दो व्यक्ति बताए थे. दोनों आरोपित नवी मुंबई में रहते थे, लेकिन अभी तक असली आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. लेकिन अब असली शूटर पुलिस के हत्थे चढ चुके है. सुरक्षाबलों ने बताया कि, हमलावरों ने गोली चलाने से कुछ दिन पहले सलमान खान के घर की भी रेकी की थी, कोर्ट में पेश करने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.
Also Read: सलमान खान के घर बाहर हुई फायरिंग में सामने आए ये चेहरे
सीसीटीवी फुटेज से हुई थी आरोपितों की पहचान
इस सनसनीखेज घटना के बाद आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज में चेहरे सामने आए थे, जिसमें एक बाइक के पीछे बैठकर गोली मारता दिखाई देता था. इससे दोनों आरोपितों के चेहरे भी सामने देखे गए थे,. पुलिस अब दोनों को गिरफ्तार कर उनसे फायरिंग केस के बारे में जानकारी देने की कोशिश कर रही है.