वियतनाम के GDP का 5% गबन में अरबपति महिला कारोबारी लैन को मौत की सजा
गुरुवार को वियतनाम से एक चौकानें वाली खबर मिली है. वहां की अरबपति महिला कारोबारी (Vietnamese Billionaire) को मौत की सजा सुनाई गई है. दरअसल यह वियतनाम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है. वहां की प्रमुख डेवलपर वान थिन्ह फाट की अध्यक्ष ट्रूओंग माई लैन (Truong My Lan) पर एक दशक से अधिक समय में साइगॉन कमर्शियल बैंक (एससीबी) से नकदी ठगने का आरोप है. अन्य आरोपियों की सूची में पूर्व केंद्रीय बैंकर, पूर्व सरकारी अधिकारी और पिछले एससीबी अधिकारी का भी नाम शामिल है. मामले की सुनवाई के दौरान जूरी के तीन सदस्यों और दो जजों के पैनल ने अभियोजन पक्ष के साथ ही बचाव पक्ष की दलीलों को सुना. इसके बाद फैसला सुना दिया.
Also Read : इजराइल कर सकता है ईरान के खिलाफ युद्ध में EMP बम का प्रयोग? जानें क्या कर सकता है यह बम..
महिला कारोबारी ने 27 अरब डॉलर का पहुंचाया नुकसान
विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति महिला कारोबारी लैन को एक दशक से भी अधिक समय से साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से पैसों की धोखाधड़ी का दोषी माना गया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला कारोबारी द्वारा 27 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचाया गया है. यह साल 2023 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (Vietnam GDP) का 5 से 6 फीसदी तक है.
पहले आरोपों से किया इंकार बाद में स्वीकारा
उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं. रिश्वतखोरी, सत्ता का दुरुपयोग, विनियोजन और बैंकिंग कानून का उल्लंघन जैसे आरोप शामिल है. शुरुआती पड़ताल के दौरान लैन ने आरोपों से इनकार किया है. हालांकि पिछले सप्ताह लैन ने अदालत में अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया. साथ में उन्होंने बताया कि उनके मन में आत्महत्या के विचार चल रहे थे. वियतनाम की सरकारी मीडिया के अनुसार, उन्होंने कहाकि वह हताशा में, अपनी मौत के बारे में सोचती थी. आगे कहा कि वह बहुत गुस्से में थी कि वह इतनी मूर्ख थी कि इस बेहद कठिन कारोबारी माहौल यानि बैंकिंग क्षेत्र में शामिल हो गई. उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में बहुत कम जानकारी है.
गिरफ्तारी के दौरान हुआ था विरोध प्रदर्शन
अक्टूबर 2022 में लैन की गिरफ्तारी हुई थी तब सैकड़ों लोगों ने राजधानी हनोई और हो ची मिन्ह सिटी में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बुधवार को हनोई में स्टेट बैंक ऑफ वियतनाम के बाहर भारी पुलिस मौजूद थी. पुलिस ने इस घोटाले के लगभग 42,000 पीड़ितों की पहचान की है. पुलिस का कहना है कि घोटाले में पकड़े गए सभी लोग एससीबी के बांड धारक हैं जो अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं और लैन की गिरफ्तारी के बाद से उन्हें ब्याज या मूल भुगतान नहीं मिला है. अभियोजकों ने कहा कि मुकदमे के दौरान उन्होंने लैन से संबंधित 1,000 से अधिक संपत्तियों को जब्त कर लिया था.
वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद इस मामले ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश को हिला कर रख दिया है.
कौन है माई लैन
माई लैन का जन्म वर्ष 1956 में वियतनाम के एक साधारण परिवार में हुआ था. लैन अपनी मां के साथ ची मिन्ह सिटी के बेन थान मार्केट में कोस्मेटिक्स के समान बेचने का काम करती थी. इस दौरान उसने हाईस्कूल तक की पढ़ाई की. वर्ष 1988 के बाद से ही लैन ने वियतनाम में कई जमीनें खरीदीं. साल 1992 के बाद से ही उसने कई होटलों की श्रृंख्ला का निर्माण किया और हांगकांग के अरबपति एरिक चू नेप-लैनकी से शादी कर ली. इसके बाद दोनों ने वियतनाम और हांगकांग के रेस्तरां और होटल उद्योग में खूब पैसे कमाए. इसके बाद लैन ने बैंकिग उद्योग में कदम रखा जहां उनपर और उनके सह कर्मियों पर 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला सामने आया. इस मामले ने लैन की जिंदगी में भूचाल ला दिया है. वियतनाम के इतिहास में यह सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है.