बनारस में दिखा जश्न, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बोला ईद मुबारक
पूरे देश में गुरुवार को ईद मनाई जा रही है. वहीं बनारस में भी इसी दिन ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर ज्ञानवापी मस्जिद, नई सड़क मस्जिद समेत शहर के सभी छोटे बड़े इबादतगहों में नमाज अता की गई.
Also Read : IPL2024:गूगल की भविष्यवाणी को गुजरात टाइटंस ने किया गलत साबित
अल्लाह का शुक्रिया अदा किया
1 महीने तक रोजा रखने के बाद ईद के मौके पर शहर के अलग-अलग मस्जिद पहुंचे रोजादारों ने खुदा की दरबार में नमाज अता कर अल्लाह को शुक्रिया अदा की. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर और मुबारकबाद देकर ईद की मुबारकवाद दी. ईंद के दिन शहर के सारे इबादतगाह खचाखच भरे थे. वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शहर में सुरक्षा के लिये संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही.
देर रात से ही दिखने लगी थी चहल-पहल
देर रात से ही लोग सड़क किनारे जुटने लगे थे. नमाज के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से ही चहल-पहल होने लगी. मदनपुरा, बजरडीहा, नई सड़क समेत मुस्लिम इलाकों में सुबह से रौनक दिखने लगी. भोर की नमाज के लिये मुसलमान बंधुओं ने अपने आसपास के इबादतगाहों में नमाज अदा की. इस दौरान अल्लाह से अमन की दुआएं मांगी. वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी इत्र लगाकर घरों से निकलने लगे.
शाम की नमाज के बाद एक-दूसरे को लगाया गले
शाम की नमाज के बाद लोगो ने बिरयानी और सेवईं के साथ एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. बच्चे भी नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे के घर पहुंचकर गले लगाया. बच्चे खिलौने, गुब्बारे और चटपटे व्यंजनों का लुफ्त उठाते नजर आए. शहर के बड़े ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज के बाद काफी भीड़ रही. आसपास मेला जैसा माहौल रहा.
इन मस्जिदों में जुटे लोग
शहर में नगवां मस्जिद, नवाबगंज स्थित मस्जिद, लंगड़े हाफिज मस्जिद, लाट सरैया, पुराना पुल ईदगाह, रेवड़ी तालाब मस्जिद, पुलिस लाइन की मस्जिद, काशी विद्यापीठ ईदगाह, शक्कर तालाब ईदगाह, सहित अन्य मस्जिदों और ईदगाहों में उलेमाओं ने ईद की नमाज अता कराई.