क्या है आचार संहिता और चुनाव के दौरान ही क्यों पड़ती हैं इसकी जरूरत

What is the code of conduct and why is it needed only during elections?

0

क्या है आचार संहिता और चुनाव के दौरान ही क्यों पड़ती हैं इसकी जरूरत

आचार संहिता, जिसे हम अंग्रेजी में ‘Code of Conduct’ कहते हैं, भारतीय चुनाव प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए निर्देश होते हैं, जिनका पालन चुनाव समाप्त होने तक प्रत्येक राजनीतिक पार्टी और उसके उम्मीदवार को करना होता है. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाना है.

कब लागू होती है आचार संहिता

आचार संहिता की अवधि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही शुरू होती है और मतगणना के बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा के साथ ही समाप्त होती है. इस दौरान, सरकारी मशीनरी चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहती है और सरकारी संसाधनों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता.

Also Read: https://journalistcafe.com/loksabha-election-big-blow-to-bsp-mp-malook-nagar-resigns-from-the-party/

आचार संहिता के ये हैं मुख्य नियम:

1. किसी भी राजनीतिक दल द्वारा ऐसा कार्य नहीं किया जाना चाहिए जिससे जातियों और धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच मतभेद उत्पन्न हो.
2. धार्मिक स्थानों का उपयोग चुनाव प्रचार के मंच के रूप में नहीं किया जाना चाहिए.
3. राजनीतिक दलों की आलोचना कार्यक्रम व नीतियों तक सीमित होनी चाहिए.
4. किसी की अनुमति के बिना उसकी दीवार, भूमि का उपयोग नहीं करना चाहिए.
5. राजनीतिक दल ऐसी कोई भी अपील जारी नहीं करेंगे, जिससे किसी की धार्मिक या जातीय भावनाएं आहत होती हो.

इसके अलावा, चुनावी रैलियों और सभाओं के लिए भी विशेष नियम हैं. इसके तहत सभाओं के आयोजन के स्थान और समय की पूर्व सूचना पुलिस अधिकारियों को देनी होती है, और रैली का आयोजन ऐसा होना चाहिए जिससे यातायात प्रभावित न हो.

आचार संहिता का पालन ना करने पर क्या होगा

आचार संहिता का पालन न करने पर उम्मीदवारों और दलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इसके तहत चुनाव लड़ने से रोकना, एफआईआर दर्ज करना और दोषी पाए जाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है .

क्या जरूरत हैं आचार संहिता की
आचार संहिता भारतीय लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है और चुनावी प्रक्रिया को अधिक सुचारु और पारदर्शी बनाती है. यह न केवल उम्मीदवारों और दलों के लिए, बल्कि मतदाताओं के लिए भी एक सुरक्षित और न्यायपूर्ण चुनावी माहौल सुनिश्चित करती है. इस प्रकार, आचार संहिता भारतीय चुनावों की गरिमा और गंभीरता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

 

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More