विक्रम संवत 2081 की मंगलकामनाओं संग काशी में जले दीये

0

भारतीय नवसंवत्सर वर्ष 2081 के स्वागत में ॐ अंकित भगवा ध्वज से शहर के चाक-चौराहों, गली-मुहल्लों को सजा दिया गया है. चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 से पूर्व ही भगवा आभा से दमकते मुख्य मार्ग अपनी विशिष्टता का परिचय दे रहें हैं. जगह-जगह शुभकामना बैनर, अल्पनाएं व रंगोली बनायीं गयीं हैं.

Also Read : हिंदु पंचाग का प्रयोग करने वाले डीजीपी हुए भाजपा में शामिल

हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सोमवार को श्री लाट भैरव भजन मण्डल के तत्वावधान में तुलसीदास मार्ग तेलियाना में सड़क मार्ग के दोनों ओर दीपमालाएं सजायीं गयी. दोपहर से ही क्षेत्र के उत्साही नौजवानों ने आमजनमानस के सहयोग से दीपक सजाने का कार्य प्रारंभ कर दिया. श्री राम जानकी मंदिर के महंत रामदास ने मंदिर प्रांगण से दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया. देखते ही देखते सोमवती अमावस्या की अँधेरी निशा दीपक की सात्विक रोशनी से जगमग हो उठा. मंदिर परिसर में फाइन आर्ट की कलाकार चांदनी विश्वकर्मा ने विभिन्न रंगों को कलात्मक ढंग से प्रयोग कर आकर्षक रंगोली बनायी. क्षेत्रीय युवतियों में खुशी अग्रहरि, तृप्ति कुशवाहा ने मिलकर दियों से सजावट किया. फूलों और दिये से 2081 की आकृति उकेरी गई थीं. टिमटिमाते दिए की रौशनी ने नव वर्ष के उमंग को दोगुना कर दिया. शिवम अग्रहरि ने कहा कि वर्ष पर्यंत आरोग्य सुख, समृद्धि, आपस मे प्रेम और सद्भाव की कामना से प्रत्येक घर को रौशन करने का प्रयास किया गया. सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज थाम डमरू नाद करते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. एक ही नारा एक ही नाम जय श्री जय श्री राम, हर हर महादेव, हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो आदि के गगनभेदी उद्घोष किये जा रहे थे. तदुपरांत श्री राम जानकी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने चैती की धुन पर पचरा आदि देवी गीतों को गाकर खूब आंनद लिया. आयोजन में मुख्य रुप से संस्थाध्यक्ष केवल कुशवाहा, विष्णु दास महाराज, शिवम अग्रहरि, उत्कर्ष कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, रितेश कुशवाहा, अनुष्का यादव, मनीष गुप्ता, प्रवीण कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, कुशाग्र, हरि विट्ठल, सुमित मद्धेसिया, जय आदि रहें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More