“पूर्व मंत्रियों के PA चला रहे कांग्रेस पार्टी”, गौरव वल्लभ ने जयराम रमेश पर किया करारा प्रहार
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल का दामन थामने वाले गौरव वल्लभ ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश का नाम लिए बिना कहा कि “कांग्रेस का मेनिफेस्टो पिछले 30 सालों से उस इंसान द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिसने क्लास के मॉनिटर तक का चुनाव नहीं लड़ा है.
कांग्रेस को पूर्व मंत्रियों के PA चला रहे हैं- वल्लभ
बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, “जब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था, तब जयराम रमेश एक प्रवक्ता के तौर पर पार्टी का बचाव करते थे. आज भी वह पार्टी के संचार प्रभारी बने हुए हैं.” वल्लभ ने आगे कहा कि कांग्रेस को पूर्व मंत्रियों के पर्सनल असिस्टेंट चला रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर चुनावी मेनिफेस्टो में उनके विचारों की ताकत और योग्यता होती तो कांग्रेस लोकसभा चुनाव में महज 52 सीटों पर नहीं सिमटती. पार्टी के लिए उनकी कोई न तो विचारधारा है और ना ही कोई प्रतिबद्धता. वह (जयराम रमेश) सिर्फ अपनी राज्यसभा सीट को बचाने में लगे रहते हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशियों पर तंज
गौरव वल्लभ ने ये भी कहा कि जयराम रमेश स्कूल में क्लास मॉनिटर का भी चुनाव नहीं लड़े हैं. वह कुछ मीडियाकर्मियों को बुलाते हैं और प्रतियां प्रकाशित करवाने के अलावा कुछ भी नहीं करते हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशियों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार हैं, जिन्हें ये तक नहीं पता है कि बिहार और यूपी अलग-अलग स्टेट हैं. इस तरह का उम्मीदवारों के नॉलेज का स्तर है.
Also Read : Iran-Israel Tension:ईरान कर सकता है जवाबी कार्रवाई, इजराइल ने बंद किये 28 दूतावास
बता दें कि गौरव वल्लभ ने 4 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी से ये कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं. इसके साथ ही वेल्थ क्रिएटर्स को सुबह-शाम गाली नहीं दे सकते हैं.