साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, भारत में नही लगेगा सूतक
Surya Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan) कल यानि चैत्र अमावस्या पर लगने जा रहा है. कहा जा रहा है कि 08 अप्रैल अमावस्या तिथि पर लगने वाला सूर्य ग्रहण लंबा चलेगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार यह सूर्य ग्रहण 5 घंटे और 25 मिनट का होगा. इस पहले सूर्य ग्रहण क़े दौरान कई संयोग भी बन रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में घटित होगा.
इन देशों में दिखाई देगा ग्रहण
बता दें कि नासा क़े द्वारा दी गई जानकारी क़े मुताबिक साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत को छोड़कर दुनिया क़े कई देशों में दिखाई देगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में दिखेगा. इतना ही नहीं ग्रहण का ग्रहण सबसे पहले मेक्सिको में देखा जा सकेगा जब कि बाद में इसे कई देशों में देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि स्थानीय समय के मुताबिक ग्रहण 11:07 बजे से शुरू होगा.
वैज्ञानिक दे रहे चेतावनी
सूर्य ग्रहण देखने को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है उनका कहना है कि सूर्य ग्रहण को खास चश्मों के जरिए देखना चाहिए, क्योंकि इसे सीधे देखने से आंखों को चोट लग सकती है या अंधापन हो सकता है. ग्रहण को सौर चश्मे और फिल्टर लगे चश्मे से देखना चाहिए. इसके अलावा चेतावनी दी जाती है कि कैमरों के जरिए भी इसे सीधे नहीं देखना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में इसे आप नासा के यूट्यूब लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण रात करीब 10:30 बजे यह शुरू होगा और 2 बजे तक रहेगा.
भारत में ऐसे दिखेगा ग्रहण
कहा जा रहा है कि इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकता. यदि भारत क़े लोग इसे देखना चाहते हैं तो वो NASA क़े youtube चैनल से इसका सजीव प्रसारण देख सकते हैं.
MLC ने की बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों संग टिफिन बैठक
ग्रहण में सूतक काल
साल क़े पहले सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए इसका भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा. धार्मिक नजरिये से सूतक काल को शुभ नहीं माना जाता है. सूतक काल ग्रहण क़े 12 घंटे पहले लग जाता है.