पाकिस्तान को लेकर दिये गये बयान के कारण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पड़ोसी देश पाकिस्तान में खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को चुनावी कार्यक्रमों को लेकर वह वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर पहुंचे थे.
Also Read : Iran-Israel Tension:ईरान कर सकता है जवाबी कार्रवाई, इजराइल ने बंद किये 28 दूतावास
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
रक्षामंत्री जैसे ही अपने विशेष विमान से उतरे भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से सिंगरौली के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए. वह सिंगरौली जिले के बैढ़न रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. रक्षामंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान भाजपा के क्षेत्र उपाध्यक्ष शैलेश पांडेय सहित पार्टी के नेता मौजूद रहे.
अब भारत में आतंकी वारदात नही होती
भाजपा के स्थापना दिवस के दिन चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे रक्षामंत्री अपराह्न तीन बजे सीधी जिले के स्वयंवर पैलेस पहुंचे और वहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. देश की सुरक्षा को लेकर रक्षामंत्री ने अपने भाषण में कहा कि वह देश को आश्वत करना चाहते हैं कि देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित है. अब आतंकवादी वारदात भारत में नहीं होती. शाम चार बजे सीधी के पूजा पार्क में जनसभा को संबोधित करने के बाद रक्षामंत्री प्रयागराज पहुंचे. यहां से वह दिल्ली के लिये रवाना हो गये.
जनसभा में क्लस्टर प्रभारी, मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री राधा सिंह, संभागीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष देव कांत सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम और जिले के पदाधिकारी रहे.
पाकिस्तान में घुसकर मारने का दिया था बयान
बता दें कि गार्जियन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2020 से अब तक पाकिस्तान में भारत ने 20 आतंकियों तो मार गिराया है. वहीं राजनाथ सिंह के एक बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, शुक्रवार को एक इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत की शांति भंग करने या नुकसान पहुंचाने वाले आतंकी अगर पाकिस्तान भी भाग गए तो भारत पड़ोसी देश में घुसकर उन्हें मारेगा. उनके इस बयान का पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने भारत को 2019 में मुंहतोड़ जवाब दिया था वहीं अपने देश की सीमा और नागरिक की सुरक्षा के लिये वह पूरी तरह तैयार है.