Congress: कौन है संजय निरूपम ? जिन्हें कांग्रेस ने इस वजह से किया निष्कासित…

0

Congress: आगामी लोकसभा 2024 चुनाव में जीत हासिल करने की जुगत लगा रही कांग्रेस पार्टी के हालात कुछ सही नहीं चल रहे हैं. आए दिन कोई न कोई पार्टी का सदस्य इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामने का काम कर रहा है. ऐसे में लगातार टूटती जाती कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद संजय निरूपम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

इसलिए पार्टी से निकाला

इस फैसले की वजह बताते हुए कांग्रेस का कहना है कि संजय निरूपम के पार्टी विरोधी बयान और अनुशासनहीनता की वजह से जिम्मेदार सदस्यों ने उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला लिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से इस संबंध नेम प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसके अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संजय निरुपम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें उनके द्वारा की गई अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बयानों की शिकायतें शामिल थीं.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया को दी थी ये जानकारी

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने इससे पहले मुंबई में पार्टी की प्रचार समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. वह बृहस्पतिवार को अपनी नीति का खुलासा करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, वित्तीय संकट से गुजर रही पार्टी को अपनी शक्ति खर्च नहीं करनी चाहिए.

निरूपम ने एक्स पर दी ये प्रतिक्रिया

पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद संजय निरूपम ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. लिखा है कि, ‘‘गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही पार्टी मेरे लिए कागज-कलम और ऊर्जा बर्बाद ना करे. इसका इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए होना चाहिए. मैंने पार्टी को जो समयसीमा दी थी वह आज खत्म हो रही है. मैं कल अपने अगले कदम के बारे में बताऊंगा.’’

 

साधा था कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से चार मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट समेत अपने उम्मीदवारों को घोषित करने के बाद निरुपम ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधा था. निरुपम ने कहा कि, ” वह मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. मुंबई उत्तर से सांसद रह चुके निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को शिवसेना (यूबीटी) के आगे दबाव में नहीं झुकना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस को बर्बाद करने की अनुमति देने के समान है”

Also Read: सीएम बने रहेंगे अरविन्द केजरीवाल, हटाने की याचिका हाईकोर्ट ने की ख़ारिज

कौन है संजय निरूपम ?

पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद एक समय शिवसेना में रह चुके निरुपम ने साल 2005 में शिवसेना को छोड़ दिया था. इसके बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए क्योंकि वे उत्तर भारतीय फेरीवालों के पक्ष में थे. उन्होंने 2009 के चुनाव में मुंबई उत्तर सीट जीत ली थी. निरुपम दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. पहले शिवसेना में और फिर कांग्रेस पार्टी में 2009 से 2014 तक वे उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More