Kashi Vishwanath Dham: बाबा विश्वनाथ धाम ने बनाया रिकॉर्ड !
मार्च माह में आया इतने करोड़ का चढ़ावा
Kashi Vishwanath Dham: मोक्ष की नगरी वाराणसी में विराजमान बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में भक्त काशी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही नए कॉरिडोर बनने के बाद से जहां श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ो तरी हुई है, वहीं बाबा को चढावे के रूप में चढने वाली धनराशि भी बढ़ती चली जा रही है. हाल ही में, महाशिवरात्रि और होली के पावन अवसर पर भारी संख्या में लोग बाबा के दर्शन और भस्म होली देखने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में बाबा को चढने वाले चढावे ने बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करते हुए अपने ही कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जानकारी के अनुसार, ऐसे में बीते कई सालों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मार्च माह में काशी विश्वनाथ धाम में रिकॉर्ड चढावा आया है. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, साल 2024 के मार्च माह में देश-विदेश से आए शिवभक्तों ने बाबा काशी विश्वनाथ को 11 करोड़ से अधिक चढ़ावा चढाया है. यह एक महीने में काशी विश्वनाथ धाम में चढ़ाए जाने वाले सर्वाधिक चढ़ावा हैं. जुलाई 2023 में आठ सावन के दौरान बाबा काशी विश्वनाथ को 8 करोड़ 11 लाख 21 हजार 619 रूपये चढाए गए थे.
प्रचंड गर्मी में भी भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि, पवित्र सावन महीना और प्रमुख तिथियों के बाद गैर-पर्व सीजन में भी काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. आशा है कि साल 2024 के मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन चार से पांच लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. प्रचंड गर्मी में भी लंबी कतार में श्रद्धालु गंगा द्वार से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम के नए रूप में बनने के बाद विशेष तौर पर दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या और चढ़ावा में बड़ी वृद्धि हुई है.
Also Read: Delhi Liquor Scam: रिहा होने के बाद बोले संजय सिंह, जश्न का नहीं जंग का है समय
मार्च में चढा 11 करोड़ का चढावा
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि, मार्च 2024 में देश भर से सर्वाधिक शिव भक्तों ने बाबा काशी विश्वनाथ को चढ़ावा दिया है और मार्च महीने में भक्तों ने बाबा काशी विश्वनाथ के खजाने में 11 करोड़ 14 लाख 62 हजार 600 रुपए दान किए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. जुलाई 2023 में आठ सावन के दौरान 8,11,21,619 रूपये समर्पित किए गए. यानी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2024 में बाबा काशी विश्वनाथ को प्रति घंटे लगभग 1.44 लाख रुपए चढ़ाए गए.