ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार ने दिया इस्तीफा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने सात महीने के उथल-पुथल भरे अपने कार्यकाल के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और स्टीव बैनन दोनों के बीच आपसी सहमति बनी कि आज बैनन का कार्यालय में आखिरी दिन होगा। हम उनकी सेवाओं के शुक्रगुजार हैं।”
दो सप्ताह पहले ही पद से इस्तीफा देना था
एक पत्रिका ने फरवरी में मुखपृष्ठ पर ‘द ग्रेट मैनीपुलेटर’ नाम से बैनन की तस्वीर लगाई थी।
ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के सिर्फ सात महीने बाद और सेवानिवृत्त जनरल केली के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में पद्भार संभालने के तीन सप्ताह बाद ही बैनन की विदाई हो गई। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बैनन को दो सप्ताह पहले ही पद से इस्तीफा देना था।
read more : राहुल – योगी का गोरखपुर दौरा आज
पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने के लिए ट्रंप से कहा था
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की योजना शुरुआत में बैनन और पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रीबस को एक ही साथ बर्खास्त करने की थी, लेकिन कंजरवेटिव हाउस फ्रीडम कॉकस के अध्यक्ष मार्क मीडॉस ने ट्रंप से बैनन को पद पर बने रहने का आग्रह किया था।माना जाता है कि बैनन ने मुख्य रणनीतिकार के तौर पर ट्रंप के शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में यात्रा प्रतिबंध संबंधी फैसले की पैरवी की थी और पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने के लिए ट्रंप से कहा था।
वह नस्लवादी नहीं हैं…
ट्रंप ने वर्जीनिया के शर्लोट्सविले में हुई हिंसा के बाद बैनन की निजी तौर पर सराहना की थी, लेकिन व्हाइट हाउस में उनके भविष्य को लेकर संदेह भी जताया था।ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “मुझे वह पसंद हैं। वह अच्छे इंसान हैं। वह नस्लवादी नहीं हैं, लेकिन हम देखेंगे कि उनके साथ क्या होता है।”
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)