आईपीएल 2024:राजस्थान रॉयल्स ने तीसरी जीत दर्ज की, मुम्बई इंडियंस ने लगाया हार की हैट्रिक
आईपीएल 2024 का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. कम स्कोर वाले इस मैच में RR ने MI की टीम को 6 विकेट से हराया. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच ट्रेंट बोल्ट को मिला. RR की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट लिये. वहीं इस जीत के साथ RR 6 अंको के साथ अंक तालिका में प्रथम स्थान पर है. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI का 3 मैचों में अभी तक खाता भी नहीं खुल सका है.
Also Read : BCCI ने बुलाई इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों की बैठक, एजेंडा स्पष्ट नहीं
बोल्ट ने MI के अच्छी शुरुआत के इरादो पर फेंका पानी
अच्छी शरुआत के इरादों से उतरी MI को बोल्ट ने तगड़ा झटका दिया. उन्होंने पहले ओवर में ही में रोहित शर्मा और नमन को आउट कर दिया. इसके बाद अपने दूसरे ओवर में भी बोल्ट ने ब्रेविस को भी चलता किया. MI के तीनों बल्लेबाजों को उन्होंने खाता खोलने से भी वंचित रखा. वहीं 20 रन के स्कोर पर ईशान किशन भी बर्गर के शिकार हो गए. तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने MI को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया. 100 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो गया. MI ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए. हार्दिक ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए. RR के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए.
पराग ने फिर खेली शानदार पारी
लक्ष्या का पीछा करने उतरी RR ने 27 गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया. RR की भी शुरुआत औसत रही. ओपनर यशस्वी जयसवाल और बटलर ने क्रमशः 10 और 13 रन बनाएं. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने मात्र 12 रन की पारी खेली. इसके बाद रियान पराग का वन मेन शो देखने को मिला. रियान पराग 39 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए. रविचंद्रन अश्विन ने 16 रन बनाए वहीं शुभम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 विकेट लिए. क्वेना मफाका को 1 सफलता मिली. रियान पराग के शानदार बल्लेबाजी के कारण RR ने 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच को जीत लिया.