आईपीएल 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 रनो से हराया
आईपीएल का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. रविवार की रात को खेले गए मैच में DC ने CSK को 20 रन से मात दी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. DC की इस सीजन में यह पहली जीत है वहीं CSK की इस सीजन में पहली हार है. बता दें कि विशाखापत्तनम को दिल्ली ने सीजन में अपना दूसरा होमग्राउंड बनाया है. DC के गेंदबाज खलील अहमद को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
Also Read : आईपीएल 2024:नहीं चले हेड और क्लासेन, GT ने SRH को 7 विकेट से हराया
वार्नर, पंत के अर्धशतक की मदद से DC ने बनाया 191 रन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पृथ्वी शॉ ने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 27 गेंद पर 43 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं वार्नर ने 52 रन बनाए. कप्तान रिशभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बाद से पहला पचासा लगाया. उन्होंने 51 रन के पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं मिशेल मार्श ने भी 18 रन की पारी खेली. CSK की ओर पथिराना ने 3 विकेट लिये. वहीं जडेजा और रहमान को एक-एक मिला.
औसत दर्जे की रही CSK की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे CSK के बल्लेबाजों को खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ा. 4 ओवर के अपने गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इस सीजन का पहला मेडेन ओवर के साथ 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये. उन्होंने कप्तान गायकवाड़ और रचिन रविन्द्र का विकेट लिया. हालांकि रहाने और मिचेल ने साझेदारी कर CSK का स्कोर 75 तक पहुंचाया हालांकि उसके बाद मिचेल 75 के स्कोर पर वहीं रहाने 102 के स्कोर पर पवैलियन लौट गए. रहाने ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 गेंद में 45 रन बनाए. वहीं मिचेल ने 34 रन की पारी 26 गेंदो पर खेली.
विंटेज धोनी की दिखी झलक
इस सीजन में दर्शकों को पहली बार धोनी की बल्लेबाजी देखने का मौका मिला और धोनी ने उन्हें बिल्कुल निराश नहीं किया. हालांकि वह CSK को मैच जिताने में असफल रहे. 17वें ओवर की शुरुआत में आए धोनी ने ताबड़तोड़ 37 रन की पारी महज 16 गेंदो में खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. ऑफ़ साइड में उनके द्वारा लगाया गया छक्का क्रिकेट फैंस को विंटेज धोनी की याद दिला दिया. उनकी इस पारी की मदद से चेन्नई 171 के स्कोर तक पहुंच सकी.
वार्नर ने बनाया रिकार्ड
डेविड वार्नर ने इस पचासे के साथ ही 50 से अधिक स्कोर करने वालों बल्लेबाज की सूची में गेल की बराबरी कर ली है. T-20 के सभी फॉरमेट में वार्नर ने 371 पारियों में 110 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है. जिसमें 102 अर्धशतकीय पारी है वहीं 8 सेंचुरी है. बात करें क्रिस गेल की तो उन्होंने 455 पारियों में 22 शतकीय पारी और 88 मौके पर पचासा जड़ा है.