एक वोट की कीमत… सही जगह तो कांवड़ और गलत जगह तो कर्फ्यू – सीएम योगी
UP: लोकसभा चुनाव के बीच बिजनौर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मलेन में पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि आपका एक मत प्रदेश में कर्फ्यू लगवा देता है और एक मत कांवड़ यात्रा भी निकाल देता है. लेकिन जब प्रदेश में विपक्षी पार्टियों की सत्ता आती है तो परिवार में सिमट कर रह जाती है. लेकिन भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम करती है.
Also Read : कांग्रेस पार्टी पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, भेजी 1,700 करोड़ रुपये की रिकवरी नोटिस
प्रत्याशियों को जिताने की अपील
सीएम योगी शुक्रवार को बिजनौर में प्रबुद्धजन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने NDA के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. बिजनौर से चंदन चौहान और नगीना से ओम कुमार उम्मीदवार है. सीएम योगी ने कहा कि यह महात्मा विदुर की भूमि है, ऐसे में यही चाहता हूं कि आप प्रबुद्धजनों का आशीर्वाद हमारे दोनों प्रत्याशियों को मिले.
आपका वोट कर्फ्यू लगा देता है
सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप जानते है कि एक वोट की क्या कीमत है. उन्होंने कहा आपका एक वोट प्रदेश में कर्फ्यू लगा देता है जबकि एक वोट कांवड़ यात्रा निकाल देता है. कहने का मतलब है कि वोट सही हाथ में गया तो कांवड़ और गलत हाथ में गया तो कर्फ्यू लग जाता है.
महात्मा विदुर की धरती है बिजनौर
सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर महात्मा विदुर की धरती है और यहां ऋषि-मुनियों की परंपरा हैं. महात्मा विदुर ने मुश्किल घड़ी में भी सत्य बोलने की हिम्मत दिखाई. उसके लिए उन्हें हमेशा झेलना पड़ा. लेकिन वह अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए.यहां पर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. मेडिकल कॉलेज के साथ यहां की सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतरीन किया गया है. यहां की ओडीओपी एक नई पहचान बना रही है.