पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर सऊदी अरब बनाएगा इतिहास
नई दिल्ली: दुनिया में कट्टर मुस्लिम शासन और महिलाओं के लिए कड़े शासन के लिए जाने वाले सऊदी अरब का झंडा इस बार मिस यूनिवर्स में दिखाई देगा. बता दें कि सऊदी अरब की इस सुंदरी ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रवेश लेकर इतिहास रच दिया है. सऊदी अरब की 27 वर्षीय रूमी अलकाहतानी सितम्बर में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. यह पहली बार है जब सऊदी साम्राज्य की कोई महिला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भागीदार बनेगी.
रूमी ने किया पोस्ट-
गौरतलब है कि रूमी अलकाहतानी ने पोस्ट किया कि और लिखा कि- “मुझे मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने का सम्मान प्राप्त हुआ है. यह सऊदी अरब किंगडम की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली हिस्सेदारी है. इतना ही नहीं उन्होंने इस्लामिक देश के झंडे के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की. इसे पहले मिस यूनिवर्स में उन्होंने बहरीन का प्रतिनिधित्व किया था और ऐसा करने वाली वह खाड़ी क्षेत्र की पहली महिला बनी थीं.
जानें कौन है रूमी अलकाहतानी
बता दें कि रूमी को सऊदी महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए मील का पत्थर माना जाता है. रूमी के पास मिस सऊदी अरब का ताज है. रूमी एक मॉडल के साथ साथ कंटेंट क्रिएटर भी हैं. इससे पहले भी वह कई कांटेस्ट समेत प्रतियोगिताओं में भाग भी ले चुकी है.
बदल रही इस्लामिक देश की विचारधारा
बता दें कि मिस यूनिवर्स में रूमी अलकाहतानी के इस नेतृत्व के बाद सऊदी अरब ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी का शामिल होना एक बड़ा संदेश है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के नेतृत्व में देश की विचारधारा धीरे-धीरे बदल रही है.
कोर्ट में केजरीवाल करेंगे बड़ा खुलासा, सुनीता का वीडियो जारी
मैक्सिको में होगा आयोजन-
बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स 2024 का आयोजन मैक्सिको में होगा. फिलहाल अभी मिस यूनिवर्स निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस हैं. फिलहाल यह देखना होगा कि इस बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब किसके सर पर सजता है. इस कार्यक्रम में सऊदी अरब का हिस्सा लेना बड़ी बात है.