चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, वोट डालने के लिए मतदाता को करना होगा ये काम
आधार से लिंक करनी होगी वोटर आईडी
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. इसके चलते अब हर वोटर को अपनी वोटर आईडी के साथ आधार कार्ड लिंक कराने का आदेश दिया गया है. वोटर आईडी और आधार कार्ड दो ऐसे डॉक्यूमेंटस है जिनकी जरूरत हर कहीं लगती है फिर वो बैंक हो या स्कूल- कॉलेज, ड्रॉइविंग लाइसेंस बनवाना हो या कोई अन्य जरूरी काम हर जगह पर इन दो डॉक्यूमेंटस की जरूरत लगती ही है. इसके आलावा यह फैसला चुनाव आयोग ने फर्जी वोट को रोकने के लिए लिया है. वोटर आईडी के साथ आधार लिंक करने से एक व्यक्ति के नाम पर बने अन्य वोटर आईडी खत्म कर दिए जाएंगे.
क्यों लिया गया है फैसला
आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने सभी वोटर्स से अनुरोध किया है कि वे आधार को वोटर आईडी से जोड़ लें. चुनाव आयोग ने धांधली को रोकने के लिए ऐसा किया है, क्योंकि इससे हर हाल में निष्पक्ष चुनाव हो सके. इसलिए, अगर आप भी एक अच्छे नागरिक बनना चाहते हैं और वोटिंग प्रक्रिया को सुधारना चाहते हैं, तो अपने वोटर आईडी आधार से लिंक कर लें. वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के कई तरीके हैं. आइए आपको दो प्रक्रिया बताते हैं: एक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर है, दूसरा एसएमएस से है.
ऐसे करें वोटर आईडी से आधार लिंक
पहला चरण: पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https:voters.eci.gov.in) पर जाना है.
द्वितीय चरण: यदि आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं, तो अपना मोबाइल फोन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें.
तीसरा चरण: यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करें.
चौथा चरण: यह पूरा होने पर, अपना मोबाइल फोन नंबर और कैप्चा कोड भरें और “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें. आवश्यक जानकारी दर्ज करें, जैसे अपना ओटीपी, ईपीआईसी नंबर और पासवर्ड, फिर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें.
पांच चरण: रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना मोबाइल फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
छठा चरण: फिर फ़ॉर्म 6बी पर क्लिक करें, इसके बाद इलेक्शन फोटो आईडी और आधार की आवश्यकता होगी.
आठवां चरण: इसके बाद आपकी वोटर आईडी पर दर्ज EPIC नंबर दर्ज करें. इसके बाद, “प्रमाणित करें और फार्म भरें” पर क्लिक करें.
नौवां चरण: जब सभी विवरणों को पूरा कर लिया गया है, तो सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Also Read: अब ऐसे लें फ्री में Netflix का मजा ?
SMS से ऐसे लिंक करें वोटर आईडी से आधार
यदि आप आधार से अपने वोटर आईडी को लिंक नहीं कर पा रहे हैं, तो SMS द्वारा ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको 166 या 51969 पर एसएमएस भेजना होगा, जिसमें ECILINK <SPACE> <EPIC Number> <SPACE> <Aadhaar Number> से जुड़ी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आधार और वोटर आईडी लिंक होंगे.