Varanasi: डा. महेंद्रनाथ पांडेय का प्रयास लाया रंग, चकिया तक बनेगी फोन लेन…
Varanasi: वाराणसी जनपद की सीमा से सटे चंदौली जनपद के मोहनसराय से पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया (एस०एच०-120) मार्ग को 04 लेन बनाने के लिए कुछ वर्ष पूर्व राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार एवं सांसद-35, लखनऊ, लोक सभा द्वारा प्रस्तावित किया गया था. लोगों की परेशानी और मांग को देखते हुए महेन्द्रनाथ पाण्डेय सांसद, लोकसभा चन्दौली तथा भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री के अथक व सतत् प्रयास से उक्त कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो गई है.
अक्सर लगता था जाम, पर्यटकों को होती थी परेशानी
बता दें कि उक्त मार्ग से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं सोनभद्र (प्रमुख खदानों डाला एवं सुक्रुत) से जाने वाले वाहनों को जो मुख्यतः गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया एवं बिहार राज्य को जाती है, को वाराणसी से होकर गुजरना पड़ता था. इसके चलते अक्सर जाम का सामना लोगों को करना पड़ता था. इस मार्ग का निर्माण हो जाने से उक्त राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए जहां सुगम यातायात उपलब्ध होगा वहीं वाराणसी जो कि एक पर्यटन एवं धार्मिक स्थल है को भी जाम से राहत मिलेगी. चन्दौली जनपद में देवदरी एवं राजदरी वाटरफॉल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो इसी मार्ग पर है. इस मार् के फोर लेन बन जाने से जनपद चन्दौली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि उक्त मार्ग पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स प्रशिक्षण केन्द्र भी बनाया गया है.
इतनी राशि हो चुकी है जारी
बता दें कि यह मार्ग वर्तमान में 02 लेन है. चौड़ीकरण होने के बाद यह 04 लेन का हो जाऐगा. इसमें डिवाईडर भी होगा. कार्य के प्रथम चरण में उक्त मार्ग गोधना मोड़ (चकिया मोड) से आरम्भ हो कर बबुरी तक जाएगा. जिसकी लम्बाई 13.70 किमी० व लागत 197.40 करोड़ स्वीकृति प्राप्त हुई है. मार्ग का चौड़ीकरण सरकारी भूमि पर किया जायेगा. कुछ हिस्से में सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण, कुछ मार्ग में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा.
इसके लिए शासन ने मुआवजे के लिए 23 करोड़ रू० भी स्वीकृत कर दिया है. मार्ग में चौड़ीकरण में आने वाले बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के लिए 1.70 करोड़ व पेड़ो के पातन के लिए 5.50 करोड़ की धनराशि शासन में स्वीकृत है. मार्ग के रास्ते में पड़ने वाले कुछ मकानों के ध्वस्तिकरण एवं भूमि अधिग्रहरण के लिए 23.10 करोड़ जारी किए जा चुके हैं.
Also Read: Varanasi Holi 2024: काशी में रंगों, अबीर, गुलाल और पिचकारियों से सज गए बाजार
भविष्य में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र
केंद्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई है कि इस मार्ग के अगले भाग का 04 लेन में चौड़ीकरण अगले चरण में होगा. यह बबुरी से चकिया होते हुए अहरौरा तथा चकिया से नौगढ़ होते हुए राबर्ट्सगंज तक जायेगा. इस मार्ग के बीच मध्य औद्योगिक क्षेत्र विकसीत किया जायेगा जिसे अतिशीघ्र स्वीकृत कराया जाएगा.