प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के दिए बयान पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान को हथियार बनाकर विपक्ष की ओर मोड़ दिया है. पहले परिवारवाद के मामले पर विपक्ष को जमकर घेरने वाले पीएम मोदी अब शक्ति को महिलाओं के साथ जोड़कर राहुल गांधी पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतयाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवाजी पार्क में इंडी अलायंस ने शक्ति को समाप्त करने के लिए ऐलान किया है, मैं उस चुनौती को स्वीकार करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस ने कल ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें शक्ति को समाप्त करने का ऐलान किया है. इसलिए मोदी उनकी चुनौती को स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं शक्ति स्वरूपा हैं. एक तरफ इस शक्ति को खत्म करने की बात हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ वह शक्ति के उपासक हैं.
“मैं शक्ति का उपासक, भारत माता का पुजारी हूं”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि “मैं शक्ति का उपासक, भारत माता का पुजारी हूं.” अब ऐसे में जो लोग शक्ति को खत्म करना चाहते हैं, क्या उन्हें मौका देंगे आप लोग ? PM ने कहा कि विपक्ष शक्ति को खत्म करने की बात करता है. अब मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि शक्ति का आशीर्वाद किसे मिलता है और कौन शक्ति का विनाश करता है.
यह भी पढ़ें- AAP नेता सतेंद्र जैन से जुडी सभी याचिकाएं ख़ारिज, जाएंगे जेल
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति पर जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी से लड़ रहे हैं. लोग सोचते हैं कि हम सब एक राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं. ये सच नहीं गलत है. हम राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं. ये बात हिंदुस्तान और इसके युवाओं को समझनी होगी. हम एक व्यक्ति, बीजेपी या मोदी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. हिंदु धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. सवाल है कि वह शक्ति क्या है ? उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. सही है. राज की आत्मा हर संस्था में है. ईडी, सीबीआई, आईटी में है.