LokSabha Elections 2024: कल इस समय होगा लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान

चुनाव आयोग ने जारी की ये जानकारी...

0

LokSabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीख का इंतजार अब खत्म हुआ . निर्वाचन आयोग के मुताबिक शनिवार यानी 16 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी. इसकी जानकारी चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से देने वाला है. इस पीसी के जरिए देश में होने वाले आम चुनाव के शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. चुनाव आयोग ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से होने वाली प्रेस कांफ्रेंस का खुलासा किया है. वहीं अनुमान यह है कि, इस बार के लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं, वही चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने एक्स पोस्ट में कहा है कि ”आमचुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.”

साल 2019 चुनाव की इस दिन हुई थी घोषणा

साल 2019 में आम चुनाव की तारीख 10 मार्च को घोषित की गई थी, पिछले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. पिछली बार 67.1% लोगों ने वोट डाला था. वहीं, 23 मई को मतगणना हुई, 97 करोड़ लोग इस बार लोकसभा चुनाव में वोट देंगे. इसके साथ ही आयोग ने दावा किया है कि, इस बार चुनाव में करप्शन को रोकने के लिए कई नए उपाय किए जाएंगे.

Also Read: Andhra Pradesh Elections: अब चुनाव लड़ेंगे फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा…

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है राजनीतिक दल

सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी दल इंडिया गठबंधन दोनों आम चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल भी उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं, कांग्रेस और बीजेपी ने भी दो अलग-अलग उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं, भारत गठबंधन में अभी कई राज्यों में सीटों का बंटवारा हो रहा है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More