Delhi: रफ्तार का कहर ! बेकाबू कार ने 15 को रौंदा, 1 की मौत…

Delhi: रफ्तार का कहर ! बेकाबू कार ने 15 को रौंदा, 1 की मौत...

Delhi: पूर्वी दिल्ली में बीते बुधवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां गाजीपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार से जा रही कार बेकाबू होकर बाजार में घुस गयी. इस दौरान कार चालक की लापरवाही के चलते हुए बड़े हादसे में एक महिला की जहां मौत हो गई वहीं 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे के बाद इक्ट्ठा हुए आसपास के लोंगों ने जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर हादसे से गुस्साई भीड़ ने आरोपित ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है कि आरोपित ड्राइवर हादसे के समय शराब के नशे में धुत था. वहीं हादसे की पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जहां पर साफ देखा जा सकता है कि हादसे से पहले बाजार में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है, तभी अचानक से एक बहुत तेज रफ्तार कार बाजार में घुस जाती है. इस दौरान वह कार बाजार में रेहड़ी, लोगों और खरीददारों को रौंदती हुई एक दुकान में घुस जाती है. हादसे के बाद लोग हंगामा शुरू कर देते हैं और आरोपित ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन वह कार की तेज रफ्तार से भगा कर फरार होने की कोशिश करता है लेकिन लोग उसे पकड़ लेते हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हंगामा कर लोगों ने वाहनों की तोड़फोड़ कर निकाला गुस्सा

गाजीपुर थाना इलाके में मयूर विहार फेस 3 स्थित बुध बाजार में रात लगभग नौ बजे हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों की नाराजगी सातवें आसमान पर जा पहुंची. लोगों ने जमकर हंगामा किया और वाहनों की तोड़फोड़ की . स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने बताया कि, इसका पता लगाने के लिए चिकित्सीय जांच कराई जाएगी. पांच महिलाओं सहित सभी घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान गाजियाबाद की पाता खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली सीता देवी की मौत हो गयी है.

Also Read: Mukhtar Ansari: फर्जी शस्‍त्र लाइसेंस मामले में मुख्‍तार को आजीवन कारावास

मामले की जांच कर रहे उपायुक्त ने दी ये जानकारी

वहीं मामले की पड़ताल कर रहे पुलिस उपायुक्त अपूर्व गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”कुल सात गंभीर घायल लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं. घायलों में से एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान गाजियाबाद की सीता देवी के रूप में हुई है. आरोपित चालक पुलिस हिरासत में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’