अल्टीमेट सन सिस्टम्स ने एमएमयू में सौर पीवी संयंत्र लगाया
अक्षय ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली अल्टीमेट सन सिस्टम्स ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अम्बाला के एमएमयू यूनिवर्सिटी में एक 1 मेगावाट रूफटॉप सौर संयंत्र को स्थापित किया है। एमएमयू हरियाणा की एक एनएएसी मान्यता प्राप्त ‘ए’ ग्रेड डीम्ड यूनिवर्सिटी है।
read more : खाद्यान्न उत्पादन 27.56 करोड़ टन रहने का अनुमान
अल्टीमेट सन सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक बी. एस. यादव ने बताया, “यह हमारे लिए बहुत ही यादगार उपलब्धि है। यह 1 मेगावाट संयंत्र हर साल 28 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगा, जिससे इस संस्थान में बिजली के सालाना बिल में लगभग 2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की बचत होगी। इस संयंत्र की वजह से वातावरण में 2800 टन कार्बन उत्सर्जन की कमी भी आएगी।”
भारत की रूफटॉप क्षमता में 30 फीसदी की वृद्धि हो
उन्होंने आगे कहा, “भारत की रूफटॉप क्षमता वर्तमान में 1,24,000 मेगावाट है। इसमें बहुत आसानी से 30 फीसदी की वृद्धि हो सकती है अगर देश के 1.3 फीसदी घरों को सौरर अनुकूल बना दिया जाए। यदि सरकार 2022 तक 200 गीगावाट के ऊर्जा लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्साहित है, तो इस लक्ष्य के ज्यादातर हिस्से के रूफटॉप से पाया जा सकता है।”
इस सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली की बचत होगी
एमएमयू के अध्यक्ष डॉ. तारसेम गर्ग ने बताया, “इस सौर ऊर्जा संयंत्र हमारे लिए बिजली की बचत होगी। इसके स्थापन के दौरान, अल्टीमेट सन सिस्टम्स ने यूनिवर्सिटी स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया था, जिससे उन्हें सौर ऊर्जा उत्पादन तकनीक के इस नए व स्वच्छ तरीके के बारे में बहुमूल्य प्रायोगिक जानकारी पाने में मदद मिली।”
2020 तक कंपनी विदोशो में विस्तार करेगी
कंपनी ने बताया कि अल्टीमेट सन सिस्टम्स देश भर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। साल 2020 से कंपनी अन्य एशियाई व अफ्रीकी बाजारों में अपना विस्तार करेगा। अल्टीमेट सन सिस्टम्स उन समाधानों पर काम करता है, जो पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा दक्ष, मूल्य प्रभावी हैं और निवेश पर तेजी से फायदा देने में सक्षम भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)