Varanasi : भिखारीपुर हाईवे और तिराहे पर दो सड़क हादसे, दो की मौत

भिखारीपुर नेशनल हाईवे और भिखारीपुर तिराहे पर अलग-अलग दुर्घटनाओं में आठ घायल

0

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर नेशनल हाईवे और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर तिराहा पर शुक्रवार को हुए दो सड़क हादसों में एक महिला श्रद्धालु और टेम्पो चालक की मौत हो गई. 8 लोग घायल हो गये. मृत महिला श्रद्धालु और घायल लोग पिकअप से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे.

Also Read : Sensation: गर्भवती थी किशोरी, जिसकी बोरे में बंद मिली थी लाश

मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस दुर्घटना में पिकअप सवार एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और बिहार समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड निवासी धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, अजय कुमार, सुबोध राय, हेमा देवी समेत अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस और एनएचआई की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल के साथ मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया.
घायलों ने बताया कि वह पिकअप से प्रयागराज संगम नहाने जा रहे थे. भिखारीपुर के पास पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर के पीछले हिस्से से जा भिड़ी.

हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर से टकराई पिकअप

भिखारीपुरी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में हुई टक्कर महज एक संयोग नहीं है. इससे पहले इसी हाईवे पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. मौजूदा समय में रामनगर से लगायत मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों को चालक सड़क किनारे खड़ा करके ढाबा पर खाना खाने या अन्य कार्य के लिए चले जाते हैं. सड़क पर खड़े यह बड़े वाहन लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. नेशनल हाईवे पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती है और लोग अपनी जान गवा रहे है. इसके बावजूद भी संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ढाबा संचालकों और सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. हादसे के बाद कंटेनर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को सड़क के किनारे कराया. चौकी प्रभारी खजुरी हरि नारायण शुक्ला ने बताया कि एक महिला श्रद्धालु की मौत हुई है. सात लोग घायल हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार आटो पलटी, चालक की मौत

उधर, चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर तिराहे के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार आटो पलटने से चालक की मोत हो गई. चालक शराब के नशे में था. उसके साथ उसका एक और परिचित उसी आटो में सवार था और वह भी नशे में धुत था. दुर्घटना में उसे भी चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक बच्चेलाल सोनकर उर्फ हिंगू भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन का निवासी था. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने उसके मोबाइल के जरिए उसकी पहचान कर उसके परिवारवालों को सूचना दी. इसके बाद भाई अच्छेलाल पहुंचा. उसने बताया कि बच्चेलाल के दो बच्चे हैं. पत्नी रीता को पति के मौत की सूचना मिली तो वह बेहाश हो गई. बच्चेलाल करीब 15 साल से आटो चलाता था. परिवारवालों का कहना है कि चार साल से वह शराब का आदी हो गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More