आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान 31 जोड़े एक-दूजे के हो गये. इनमें 29 जोड़ों की शादी हुई और दो जोड़ों का निकाह हुआ. अग्नि को साक्षी मानकर जोड़ों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का वायदा किया. इस दौरान सरकार की ओर से योजना के तहत अनुमन्य उपहार आदि उन्हें दिये गये.
Also Read : PM Varanasi Visit: पीएम ने डेयरी उद्योग को ऊंचाइयों पर पहुंचाया
बीडीओ अभिषेक सिंह,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल की देखरेख में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 31 जोड़ों का विवाह कराया गया. इनमें 29 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ और 2 जोड़ो का निकाह काजी ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कराया. इस दौरान मुख्य अतिथि और ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल ने सभी वर-वधुओं को प्रमाण पत्र के साथ वस्त्र, गृहस्थी के बर्तन, श्रृंगार के सामान, पायल आदि उपहार के रूप में दिया. उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ आशीर्वाद दिया.
विवाह के दौरान मेले जैसा दृश्य था. एक ओर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी हो रही थी तो दूसरी ओर निकाह हो रहा था. दुल्हों और दुल्हनों के परिवारीजन, सगे-सम्बंधी भी आये थे. रंग-विरंगे परिधानों में आये लोगों ने माहौल को उत्सवी बना दिया था. कहीं विवाह गीत हो रहे थे तो हंसी ठिठोली भी हो रही थी. विवाह के बाद दूल्हे और दुल्हनों ने अपने माता-पिता, गुरू और रिश्तेदारों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. सभी ने जोड़ों के सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया.
नव विवाहिताओं के खाते में जाएगा 35 हजार रूपये
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि सरकार द्वारा सभी नव विवाहिताओं के खाते में 35 हजार रुपया भेजा जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक रोहनिया के प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र पटेल, विधायक सेवापुरी के प्रतिनिधि डॉक्टर बंशराज पटेल, शिवपूजन सिंह, शिव शंकर सिंह, श्रीप्रकाश यादव, पूर्व बीडीसी संजीव कुमार सिंह, संजय यादव, चंद्रमा विश्वकर्मा, राजू वर्मा, विजय, अनिल मौर्य, संतोष मौर्य, पप्पू विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर, कमल पटेल, राहुल समेत ब्लाक के कर्मचारी रहे.