वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के राणा नगर कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर गोपाल सिंह नामक 50 वर्षीय रेलकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि घटना का कारण पता नही चल सका है. चर्चा है कि पारिवारिक कारणों से उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन इस मामले में कुछ बताने की स्थिति में नही थे.
Also Read : Hangama : थाने में शादी की जिद पर अड़ी युवती, घंटों चली पंचायत
बताया जाता है कि गोपाल सिंह रेलकर्मी थे. पिछले कुछ दिनों से वह परिवार के किसी मामले को लेकर तनाव में थे. शुक्रवार की दोपहर वह मकान के कमरे में गये और रोशनदान के सहारे रस्सी से फांसी लगा ली. आहट मिलने पर पत्नी योगिता कमरे में पहुंची तो पति को फंदे पर लटकता देख शोर मचाया. इतने में आसपास के लोग पहुंचे. जीवित होने की उम्मीद में परिजनों ने शव फंदे से उतारा और बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उनका शव लेकर घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
मंडुवाडीह के मैरिज लान से चोरी कर भागा चोर पकड़ा गया
मैरिज लान में चोरी के मामले में वांछित आशीष कुमार पाल को मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को इंग्लिशिया लाईन के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, एसबीआई वीजा कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोपेड बरामद हुआ है. आशीष लोहता थाना क्षेत्र के करौता गांव का निवासी है.
पुलिस ने बताया कि आशीष पाल ने सात फरवरी की सुबह मंडुवाडीह क्षेत्र के एक मैरेज लान से चोरी की थी. उसने एक कमरे से दो महंगे मोबाइल फोन, एसबीआई वीजा कार्ड चुराया और अपने मोपेड से भाग निकला था. घटना की सूचना पर पुलिस ने लान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आशीष कमरे से चोरी कर भागते दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद एप्पल और सैमसंग के मोबाइल फोन की कीमत एक लाख तीस हजार रूपये बताई गई है.