yogi government काशी का बनवा रही प्रतिरूप, दिखेगा थ्री डी डिजिटल रूप

एक क्लिक पर शहर का थ्रीडी मैप होगा सामने, विकास का खाका खींचना होगा आसान

0

योगी सरकार काशी का जल्द ही डिजिटल प्रतिरूप काशी का प्रतिरूप बनवाने जा रही है. यह प्रतिरूप डिजिटल होगा और थ्री-डी रूप में दिखेगा. 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन से एक-एक गली, प्रमुख स्थानों समेत पूरी काशी दिखेगी. थ्री डी जीआईएस से काशी के विकास का खाका आसानी से खींचा जा सकेगा. इससे मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना आसान हो जायेगा. इसके अलावा बाढ़, क्राउड मैनेजमेंट के साथ ही सुरक्षा के लिए यह तकनीक बेहद कारगर साबित होगी.

Also Read : Varanasi: टूर-ट्रैवेल कम्पनी के फाउंडर समेत चार पर FIR

शहर के विकास के लिए काम करनेवाली सरकारी संस्थाओं के एक क्लिक पर शहर का थ्री -डी मैप सामने होगा. इससे विकास की रणनीति बनाने में आसानी होगी. वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा लाई जा रही इस योजना में सभी विभाग का समन्वय रहेगा. 3-डी जीआईएस मैपिंग का काम जल, थल और नभ तीनों से होगा. इसके लिए पहली फरवरी से सर्वे भी शुरू हो गया है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि वाराणसी शहर के 160 वर्ग किलोमीटर का 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने का कार्य लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार) तकनीकी के माध्यम से किया जाएगा.

3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन से फायदे

3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने से वाराणसी के विकास की योजना बनाने में काफी आसानी होगी. इसमें सड़कों से लेकर गलियों, छोटे और बड़े भवनों समेत एक-एक इंच का माप रहेगा. इसके जरिए विकास की योजनाओं से जुड़े कोई विभाग इस 3-डी मैपिंग के माध्यम से एक क्लिक से जगह की उपलब्धता, उपयोगिता कार्य की सुगमता आदि देख सकते हैं. इसके अलाव लो लैंड की पहचान कर जलजमाव से बचा सकता है. बाढ़ में पानी से डूबने वाले स्थानों की पहचान की जा सकेगी. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवरेज, जल प्रबंधन, यातायात, देव दीपावली समेत अन्य त्योहार या दूसरे मौके पर क्राउड मैनेजमेंट में मदद भी मिलेगी. आग लगने पर रेस्क्यू, फायर एनओसी देने के लिए प्राथमिक निरीक्षण, विकास प्राधिकरण को भी योजना बनाने और अवैध निर्माणों, निगरानी, एनओसी आदि देने में मदद मिलेगी. इसके अलावा तहसील स्तर से बनने वाली योजनाओं और अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि देने में सहायक होगी.

नौ महीने में होना है पूरा काम

हाल ही में वाराणसी निगम क्षेत्र का विस्तार हुआ था. इसके बाद 90 की जगह 100 वार्ड हो गए हैं. नए विस्तारित क्षेत्रों में विकास की नई योजना बनाने में थ्री डी विजन काफी कारगर साबित होगी. मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि 3 डी जीआईएस का काम एरियल व्यू के लिए एयरक्राफ्ट, ड्रोन, सड़कों पर गाड़िया, गलियों में बाइक, बैकपैक वॉकर्स आदि माध्यम से किया जाएगा. पूरा काम करीब 9 महीने में प्रस्तावित है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More