वाराणसी के लंका और रामनगर थाना क्षेत्रों में सोमवार को दो लाशें मिलीं. इनमें एक युवक की दुर्घटना में मौत की आशंका हैं और दूसरे करीब 70 वर्षीय वृद्ध की लाश रामनगर क्षेत्र में मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इनमें विश्व सुंदरी पुल पर मृत मिले युवक की पहचान नही हो सकी है. पुलिस उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
Also Read : UP budget: लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून, मिले गुजारा भत्ता व कैशलेस इलाज का लाभ
लंका थाना क्षेत्र स्थित विश्वसुंदरी पुल पर युवक की लाश मिली. उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट थे. आशंका है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. युवक फुल टी शर्ट और लोवर पहने हुए था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा. युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. उसकी शिनाख्त के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
कटरे के पास मिला वृद्ध का शव
उधर, रामनगर थाना क्षेत्र के हाइवे अंडरपास ढुंढराज पुलिया के समीप कटरे के बाहर सड़क पर करीब 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिला. उसके शरीर पर कम्बल के अलावा कोई दूसरा वस्त्र नही था. शरीर पर कोई चोट के निशान नही थे. आसपास के लोगों ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में घूमकर भीक्षा मांगता था. किसी ने कुछ दे दिया तो खा लिया नही तो आसपास में खाली स्थान या पटरी पर सो जाता था. किसी से कुछ बोलता नही था. सुबह लोगों ने उसकी लाश देखी तो पुलिस को सूचित किया. लोगों का यह भी कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी. वह कहां का रहनेवाला था यह कोई नही बता सका.