खान-पान और परहेज के निर्देशों का पालन करें कुष्ठरोगी-गुरूपद सम्भव राम

कुष्ठ निवारण दिवस पर अवधूत भगवान राम आश्रम के औघड़ गुरूपद सम्भव राम के विचार

0

वाराणसी के पड़ाव स्थित श्रीसर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में मंगलवार को कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया. संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम के निर्देशन में कार्यक्रम को श्रद्धापूर्वक मनाया गया.

Also Read : 2024 तक पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे

इस मौके पर बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम ने कहाकि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें उचित खान-पान और रहन-सहन की जरुरत है. यहां रहकर अपनी चिकित्सा करा रहे मरीज खान-पान और परहेज सम्बन्धी निर्देशों का पालन करके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं. अपने घर पर रहकर यहां से औषधि लेकर चिकित्सा करवाने वाले मरीजों को उचित परामर्श दिया जाता है. बताये गए पथ्य का सेवन जो करते वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं. रोग को बढ़ानेवाली उन चीजों को हमारे यहा बिलकुल नहीं दिया जाता.

कुपथ्य का सेवन कर रोग बढ़ाते हैं

उन्होंने कहाकि यह भी देखने में आता है कि कई लोग थोडा स्वस्थ होने के बाद अपने घर चले जाते हैं और कुपथ्य का सेवन करके अपने रोग को कई गुना बढ़ाकर फिर यहां आते हैं. उनको ठीक होने में ज्यादा समय लग जाता है .हम यही चाहते हैं कि आप जल्दी-से-जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर को लौटें. हमारे चिकित्सकों और सहयोगियों की निर्देश को मानना या न मानना आप पर निर्भर है. हम उन लोगों के विशेष आभारी हैं जो हमारी संस्था को सहयोग कर रहे हैं. हमारे सदस्य और श्रद्धालुगण के सहयोग से ही यह संस्था चलती है. हमलोग कोई सरकारी सहायता नहीं लेते हैं. आपलोगों से निवेदन करता है कि चिकित्सकों के बताये पथ्य का अनुशीलन-अनुपालन करें. इससे पूर्व दोपहर तीन बजे गुरुपद संभव राम की उपस्थिति में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अवकाश प्राप्त अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वीपी सिंह ने किया. अन्य वक्ताओं में सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष डॉ. ब्रजभूषण सिंह, कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रधान चिकित्सक वैद्य बैकुंठ नाथ पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप. डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किये. इन्होंने आश्रम की ओर से पीड़ित जनों की सेवा के बारे में विस्तार से बताया. कहाकि अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म और पूजा कहा है. गोष्ठी का शुभारम्भ औघड़ गुरुपद संभव राम द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. मंगलाचरण श्रीमती सुमन शाही ने किया. गोष्ठी का संचालन सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने किया. गोष्ठी के बाद कुष्ठरोगियों में फल-बिस्कुट आदि का वितरण किया गया. इससे पहले सुबह श्रमदान किया गया. नवीन वस्त्रों का वितरण हुआ. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, वाराणसी परिक्षेत्र के मंडल प्रमुख राजेश कुमार और राजभाषा अधिकारी सुशांत ने अवधूत भगवन राम कुष्ठ सेवा आश्रम के मरीजों को कम्बल व कुष्ठरोगियों के लिए ड्रेसिंग सामग्री, ह्वील चेयर दिया गया.

1961 में स्थापित यह कुष्ठ सेवा आश्रम

उल्लेखनीय है कि परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम द्वारा 1961 में स्थापित यह कुष्ठ सेवा आश्रम बिना किसी सरकारी अनुदान के आमजन के सहयोग से संचालित किया जाता है. वर्तमान में पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम के निर्देशन में कुष्ठ आश्रम में कुष्ठरोगियों को सेवाएं प्रदान की जाती हैं. लाखों कुष्ठरोगियों की सेवा कर इस संस्थान ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया है. आश्रम द्वारा अब तक साढ़े चार लाख से अधिक कुष्ठरोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More