वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के औढ़े गांव के गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट के कमरे में गुरूवार की रात संदिग्ध हालात में राहुल पटेल (22) की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली. पतेरवां गांव निवासी राहुल बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गेस्ट हाउस संचालक पर बेटे की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक चक्काजाम भी किया. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : Varanasi : सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पर चुनाव सकुशल कराने की मुख्य जिम्मेदारी
राहुल पटेल बच्छांव स्थित सरदार पटेल डिग्री कालेज के बीए द्वितीय वर्ष का छात्र और दो भाईयों व दो बहनों में तीसरे नम्बर का था. वह पढ़कर कुछ बनना चाहता था और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग भी करता था. इसलिए राहुल पढ़ाई के बाद शाम पांच बजे से सुबह तक नाईट शिफ्ट में पवन तिवारी के रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस में काम करता था.
घर से निकला शाम पांच बजे, सुबह मौत की खबर आई
पिता राजकुमार उर्फ कल्लू ने बताया कि राहुल रोज शाम पांच बजे ड्यूटी चला जाता था और सुबह दस बजे वापस घर आता था. लेकिन शुक्रवार की सुबह वह नही आया, उसके मौत की खबर आई. पिता ने बताया कि मौत की सूचना पर हमलोग मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव पुलिस ने फंदे से उतार दिया था. यह देख हमलोगों को संदेह हुआ. परिवारवालों ने गेस्ट हाउस संचालक पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया तो पुलिस ने कहा कि आप सभी थाने पहुंचिए वहीं शव रखा है. जब परिवार थाने पहुंचा तो बिना पंचनामा कराए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. हाइवे पर जाम लगने से स्थिति विकट हो गई. परिवारवालों को पुलिस अधिकारियों ने समझाया. मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए. बेटे की मौत के बाद माता गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए गेस्ट हाउस और रोस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में राहुल रात दस बजे रेस्टोरेंट से बाहर जाता दिखा. इसके बाद भोर में चार बजे रेस्टोरेंट में आकर कमरे में जाता दिखाई दिया.