जानें क्या है गूगल का Circle to Searching प्लेटफार्म ?
जानें कब होगा लांच?
Circle to Searching: सर्चिंग के टॉप प्लेटफॉर्म में से एक गूगल प्लेटफॉर्म सर्च की दुनिया में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इन दिनों एआई सर्च टूल पर डिपेंड होती जा रही दुनिया अब अधिकतर जगहों पर एआई टूल का ही प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में अब गूगल भी कहां ही पीछे रहने वाला है. इसके चलते अब गूगल की ओर से फोटो से सर्च का नया सर्चिंग टूल पेश करने जा रहा है, जिसे सर्कल टू सर्चिंग के नाम से जाना जाएगा. तो आइए जानते है क्या है सर्कल टू सर्चिंग फीचर और कैसे करता है यह काम ?
कैसे काम करेगा सर्कल टू सर्चिंग ?
गूगल का नया सर्चिंग फीचर सर्कल टू सर्च फोटो पर काम करने वाला होगा. इसके लिए यदि आपको किसी पेपर पर लिखे गए शब्द का अर्थ जानना है तो आपको इसके लिए गूगल के सर्कल टू सर्च फीचर में जाना होगा. फिर उस पेपर की तस्वीर में उस शब्द पर सर्कल बनाना होगा जिसका अर्थ आप जानना चाहते हैं. इसके बाद गूगल उस शब्द का अर्थ ढूंढकर आपको दे देगा. यह काम आप फोटो को बिना अपलोड किए भी कर सकते हैं.
कब लांच होगा यह फीचर
आपको बता दें कि गूगल के इस फीचर को सैमसंग गैलक्सी S24 Ultra द्वारा पेश किया जाएगा. इसके साथ ही 31 जनवरी 2024 से सर्कल टू सर्च फीचर पिक्सल फोन और अन्य प्रीमियम एंड्रॉयट फोन में इसे पाया जा सकेगा. इसके अलावा यह फीचर देश कई सारी भाषाओं में उपलब्ध होने वाला है. वही सर्कल टू सर्च टेक्स्ट, फोटो और स्क्रीनशॉट पर काम करने वाला होगा.
Also Read : Google ने दूर की यूजर्स की बड़ी टेंशन
सर्कल टू सर्च यूज करने के लिए क्या होगी कीमत ?
गूगल सर्च का न्यू फीचर सर्कल टू सर्च फीचर आपको फ्री में उपलब्ध होने वाला है. लेकिन यह माना जा रहा है कि सर्कल टू सर्च को गूगल दो साल बाद पेड कर सकता है.